नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल्स के बैच 2018 -19 के सामने सीबीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित किए गए

कोलकाता, 7 मई 2019:
सी बी एस ई दसवीं की परीक्षा में नारायणा स्कूल के बच्चों ने खिताब हासिल किया। नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल्स के बैच 2018 -19 ने सब के सर गर्व से ऊंचा किया। इस स्कूल के बच्चों ने दिखा दिया, कि अगर कुछ बनना है तो परिश्रम बहुत जरूरी है। मंगलवार को न्यू टाऊन नारायणा स्कूल में नारायणा ग्रुप के सभी शाखाओं के अध्यापक अध्यापिका और बच्चों के सहित माता पिता और अन्य विशेष अतिथिगण उपस्थित हुये और सभी के बीच  सीबीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित किए गए और इस परीक्षा में करीब 1024 बच्चे ने परीक्षा दिया। जिनमें से 1002 बच्चे पास हुए। आसनसोल की पुण्यता बेरा 98.7% प्राप्त प्रथम स्थानाधिकारी बनी और 1 लाख रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं न्यू टाउन के अर्चिष्मान राए ने 98% प्राप्त प्रथम स्थानाधिकारी बने और नारायणा के तरफ से ₹50000 का पुरस्कार प्राप्त किये। और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली दो विजेता हुए - उपलि बेरा और देबोलिना दत्ता। उन दोनों को 25 ₹25000 का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर संवाददाताओं के साथ श्रीकला भार्गव ने कहा की दसवींं की सीबीएसई के परीक्षा प्रमाण घोषित करने में हमें बहुत खुशी हो रही है कि नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल्स केे बेचने हमारा सर गर्व से ऊंचा किया। इस रिजल्ट ने यह दिखाया कि हम सिर्फ सोचिक प्रतियोगिताओं में ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं एवं उनके भविष्य योजनाओं में भी अव्वल है।


Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम