चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों के बेटो ने ताइक्वांडो मे मारी बाजी। एक ने गोल्ड और तीन बच्चो ने जीता सिल्वर मैडल। परिवार और स्कूल में खुशी की लहर।

चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों के बेटों ने ताइक्वांडो में बाजी मारते हुए एक ने गोल्ड और 3 बच्चों ने सिल्वर मेडल जीत कर परिवार और स्कूल का नाम रोशन करते हुए खुशी की लहर भी है। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस के थाना- 36 में तैनात हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह के दो बेटे 8 साल का  तुषार  तीसरी कक्षा में  और 7 साल का जयंत दूसरी कक्षा में स्ट्रैपिंग स्टोन सेक्टर 37 स्कूल में पढ़ते हैं। दोनों बेटे शुरू से ही खेल में सबसे आगे होते हुए उन्होंने पंजाब के जिला मुक्तसर साहिब में 25 / 26 मई को नॉर्थ इंडिया ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019 में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हुए मुकाबले में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। जबकि थाना -मलोया में तैनात सीनियर कांस्टेबल मंगतराम के दो बेटे 13 साल का इंद्रदीप  सातवीं कक्षा में पढ़ता है जबकि 11 साल का चरणजोत पांचवी कक्षा में  मनीमाजरा के गुरुकुल ग्लोबल स्कूल में पड़ता है।  उनके बेटों ने भी मुक्तसर साहिब में नॉर्थ इंडिया ताइक्वांडो में सफलता हासिल करते हुए इंद्रदीप ने सिल्वर और चरणजोत ने गोल्ड मेडल हासिल किया। जिसके चलते परिवार, स्कूल और पुलिस विभाग में खुशी की लहर।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम