कोलकाता के आई सी सी आर मैं भारत सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन



 

  हिन्दूकाल  कोलकाता (मोहम्मद नईम) जीवन की विधि सांस्कृति उन भूषणरूपी चेस्ताओं का नाम है जिनके द्वारा मानव समूह अपने आंतरिक जीवन को विकसित करता है। इस संबंध में हिंदुस्तान आर्ट एंड म्यूजिक सोसायटी द्वारा कोलकाता के भारतीय संस्कृति परिषद (आई सी सी आर) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम अगाही कराई की २३ दिसंबर से लेकर ३० दिसंबर तक सात दिवसीय भारत सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिस मैं कलाकार कथक नृत्य, तबला, मधुर बंसुरी से लोगों को विकसित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे सचिव प्रभु जगत बंधु महाउद्धरण मठ के श्रीमत बंधुगौराब बरहमचरी महाराज, आई सी सी आर के डॉयरेक्टर गौतम डे, डाक्टर हिमंती शुक्ला, डॉक्टर देबासिश कुमार, तपन भटाचर्या, पॉर्सोंजीत पोद्दार, डॉक्टर सोमा बंधोपाध्याय व अन्य ने अपनी विचारों से लोगों को संबोधित किया।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम