कोरोना महामारी और लॉकडाउन से रोजगार छिने, चाय बेच रहे ग्रेजुएट

 

लॉकडाउन और कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से नहीं मिल रही नौकरी, लोग खुद का छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करने को मजबूर

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण और लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से जहां कई लोगों को 

नौकरी

 से हाथ धोना पड़ा तो वहीं युवाओं को नौकरी (Jobs) मिलने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब ग्रेजुएट छात्र चाय बेचते नजर आ रहे हैं. यही नहीं, अमेरिका से लौटे लोग भी अब खाने की दुकानें खोल रहे हैं. 

BSCIT में ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद विकी पालकर ने कई जगहों पर काम ढूंढा लेकिन कहीं बात नहीं बनी. इसके बाद उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मुंबई के तिलक नगर स्टेशन के पास चाय की एक छोटी सी दुकान खोली. इस दुकान में उनका साथ निसर्ग जाधव दे रहे हैं, जो खुद BMM से ग्रेजुएशन कर रहे हैं.

यही हाल होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुके राम चौधरी का है. मार्च महीने तक राम अमेरिका के एक क्रूज़ में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद सब कुछ बंद है. उन्होंने भारत में भी कई बड़े-बड़े होटलों में काम ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. आखिरकार उन्होंने फ्रैंकी और सैंडविच की एक दुकान खोल ली.

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम