कई मध्यम वर्गीय परिवार भी खाद्य संकट का सामना कर रहे है




हिन्दूकाल हावड़ा  वार्ड 13 के सफाई कर्मियों ने सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना से बचने के लिये पदयात्रा के जरिये अपील की हावड़ा नगर निगम के वार्ड 13 के सफाई कर्मचारियों ने पदयात्रा के जरिये आज सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये अपने इलाके में नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हम सफाई करते हैं आप को स्वस्थ रहने के लिये आप का स्वस्थ रहना हमारी प्राथमिकता है।
 इसलिये आप घर से बाहर नहीं निकलिये। पानी आप को घर में मिल जाता है जरुरत होने पर हम भी आप का समान पहुँचा सकते हैं। लेकिन तब भी बाजार करना जरुरी हो तो कोरोना से बचे रहने के लिये एक मीटर की दूरी बना कर रहें। इस पदयात्रा का नेतृत्व युवा समाज सेवी पूर्व पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 13 उमेश राय कर रहे थें। इन सफाई कर्मियों पर फूल वर्षाते हुए नागरिकों ने कई इलाकों में इनका अभिनंदन भी किया।पदयात्रा घास बागान मैदान से भजन लाल लोहिया लेन, मेकेंजी लेन बेचा राम चौधरी लेन डबसन रोड, वाटकिंस लेन, पिलखाना मोड़ जीटी रोड रोजमेरी लेन  के वार्ड 13 पार्षद नागरिक सेवा केंद्र कमिटी पहुँची।जहाँ पूर्व पार्षद गीता राय व युवा सामाजिक कार्यकर्ता उमेश राय  ने तकरीबन सौ सफाई कर्मियों को एक सप्ताह का भोजन सामग्री चावल दाल आलू आटा तेल नमक के साथ उनके बच्चों के लिये मुढ़ी चनाचुर बिस्कुट दूध साबुन दिया। इस आपदाबंदी के दौर के जन सेवी कार्य मे सहयोगी भूमिका राजेश राय राजू राम लिंगम दीपक स्वामी  खुर्शीद आलम अभिजीत सिंह सावन  उमा प्रसाद चौरसिया मुकेश राय रामविलास सिंह विमलेश राय सनी सिंह पंकज राय की थी।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम