संस्था संकल्प टुडे द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कानूनी जागरूकता रैली व कार्यशाला का आयोजन



 हिन्दूकाल  8 मार्च का दिन हर साल दुनिया ही नहीं बल्कि भारत में भी खास होता है क्योंकि इस दिन नारी शक्ति को सम्मान दिया जाता है
इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम 'ईच फॉर ईक्वल' रहा है।
संस्था संकल्प टुडे "जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण" के साथ मिलकर रैली और विचार गोष्ठी का आयोजन किया ।ये आयोजन कोलकाता,हवड़ा और हुगली जिला मे आयोजित किया गया ।
संकल्प टुडे,महिला दिवस का विशाल आयोजन " Eastern Coal Field Limited के साथ मिलकर कर आसनसोल मे आयोजित किया ।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे माननीय न्यायधीश श्री तौफिकुद्दीन ,श्री आमार जकी अधिवक्ता कलकत्ता हाई कोर्ट, लिगल एक्सपर्ट मिस यासमिन खातुन कोल इंडिया के एमडी श्री मिश्रा व अन्य गणमान्य व्यक्ति ।संकल्प टुडे की ओर से उपस्थित रहे डाक्टर वर्मा, व इम्तेयाज भारतीया ।इस कार्यक्रम की कोआरडिनेटर रही श्रीमती पल्लवी हल्दर।
इस कार्यक्रम में शामिल Eastern Coal Field Limited की महिलाओं को कानून से सम्बंधित जानकारी दी गई।
Eastern Coal Field Limited ने संस्था संकल्प टुडे के सचिव इम्तेयाज भारतीया व अध्यक्ष डॉ• वर्मा को "ईच फार ईक्वल" का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में श्री डा• वर्मा ने कहा कि देश कानून से चलता है और हम सबको कानून समझना व जानना होगा और हमारी संस्था इसी बात की प्रमुखता देती है।
इस अवसर पर सचिव श्री इम्तेयाज भारतीया ने डा• अम्बेडकर के कथन को दुहराते हुए कहा कि 
 "किसी भी समाज की उन्नति उस समाज की औरतों की उन्नति से मापी जा सकती हैं।"
इसलिए महिलाओ को जागरूक होना बहुत जरूरी है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम