जागरूकता कार्यक्रम:प्लास्टिक को हटाना है,पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है "।


   

हिन्दूकाल  : देश व समाज में प्लास्टिक से होने वाले हानी को लेकर, एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन श्रीरामपुर के रवींद्र भवन में "जिला कानून सेवा प्राधिकरण हुगली", एनजीओ संकल्प टुडे और श्रीरामपुर नगर पालिका के सहयोग से किया गया।

इस कार्यक्रम में डीएलएसए की सचिव श्रीमती शर्मिष्ठा घोष, श्रीरामपुर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री गिरिधारी शा के साथ ही साथ नगर पालिका के सभी पार्षद, एनजीओ संकल्प टुडे के सचिव इम्तियाज भारतीया, अध्यक्ष डॉ. सीपी वर्मा के साथ साथ अन्य सदस्य भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा एक नाटक पेश किया गया, जिसका मूल उद्देश प्लास्टिक से कैसे बचे ? और ये हमारे समाज को किस तरह से विनाश की ओर ले जा राहा है।

डीएलएसए की सचिव ने अपने वक्तव्य में कहा की जागरुकता से ही देश और समाज को सही रास्ता दिखा सकते है।

डॉ वर्मा ने कहा की प्लास्टिक विनाशकारी है हमें छोडना होगा।



संस्था के सचिव इम्तियाज ने कहाकि हम जागरुकता की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे और लोगो को इसकी हानी को समझाएंगे।

नाटक में भाग लेने वाले सदस्य मंगल दुबे, रीता दुबे, शबान राजू, करुणा वर्मा, पूजा कुमारी, तमन्ना खातून और अन्य सदस्य।

कार्यक्रम में सामिल लोगो को "Say no to Plastic" लिखा बैग वितरण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम