ADR CENTRE से मुकदमेबाजी की प्रक्रिया में पड़े बिना विवाद का समाधान निकाला जाएगा


 

15 फरबरी से हावड़ा मे चालु हुआ नया ADR सेंटर।इस मौके पर कानूनी जगरूकता पर काम करने वाली संस्था SANKALP TODAY ने खुशहाली जाहिर करते हुए कहा कि लम्बे इन्तेज़ार के बाद ये अनमोल तौफा मिला है।

जिला कानूनी प्राधिकरण हावड़ा के सचिव जज श्रीमती संघामित्रा चटर्जी को फूल देकर अभिवादन व्यक्त करते हुए संस्था SANKALP TODAY के सचिव ईम्तेयाज भारतीया ने कहा कि अब हावडावासी अपने विवादो का 

 समाधान Alternative dispute resolution Centre से बिना मुकदमेबाजी के ही हल निकाल सकेगे।

विवाद के वैकल्पिक समाधान (Alternative dispute resolution (ADR)) के अन्तर्गत विवाद समाधान की वे प्रक्रियाएँ और तकनीकें आती हैं जो विवाद में उलझे पक्षों को बिना मुकदमे के ही विवाद का समाधान खोजने में सहायता करतीं हैं।



 ADR असहमत पक्षों को मुकदमेबाजी की प्रक्रिया में पड़े बिना किसी विवाद के समाधान हेतु स्थापित तंत्र है।

यह न्यायालयों की तकनीकी जटिलताओं से मुक्त है क्योंकि यहाँ विवाद का समाधान करने में अनौपचारिक पद्धति का प्रयोग किया जाता है।

विवाद समाधान की प्रमुख वैकल्पिक प्रक्रियाएँ है-

* मध्यस्थता

* सुलह

* मध्यगता

* संधिवार्ता

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम