एमएचएम ने अपने अगले मिशन और विजन की घोषणा की

हिंदुकाल (कोलकाता) मारंगबुरु हनुमान मिशन (एमएचएम) ने बुधवार को अपने अगले मिशन और विजन की घोषणा की है। बता दें कि मारंगबुरु हनुमान मिशन द्वारा पहले से ही मेमारी, पांडुआ और कल्याणी में काफी सफलतापूर्वक तीन स्कूल चलाए जा रहे हैं। वहीं अब अगले मिशन और विजन के तहत  मारंगबुरु हनुमान मिशन ट्रस्ट की आने वाली परियोजनाएं 1 अंग्रेजी माध्यम इंटरनेशनल स्कूल, रिजनल चैनल और वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हैं। एमएचएम का उद्ेश्य  गरीबों और पिछड़े वर्गों को शिक्षित करना है। इसके साथ ही यह भी प्रयास है कि महिला सशक्तीकरण और पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाया जाए। वहीं एमएचएम के मुख्य उद्देश्य की बात करें तो हमारे समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग को शिक्षा और रोजगार प्रदान करना है। मारंगबुरु हनुमान मिशन यह एक गैर राजनीतिक क्षेत्रीय संस्था है जो हमारे समाज के कमजोर वर्ग के लिए सेवाएं प्रदान करता है। मारंगबुरु हनुमान मिशन के अध्यक्ष बाबूराम टुडु ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोगों को शिक्षा का अधिकारी मिले। उन्होंने कहा कि हमारा मिशन और विजन न केवल कमजोर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाना है, बल्कि उन्हें शिक्षा प्रदान करके अगले स्तर की शिक्षा दिलाना है। रोजगार दिलाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर एमएचएम के सचिव बुकाई हेम्ब्रम ने कहा कि हम एक रिजनल चैनल लेकर आ रहे हैं ताकि हम लोगों को ट्रस्ट से जोड़ सकें। वहीं मारंगबुरु हनुमान मिशन के सहायक सचीव और लीगल एक्सपर्ट प्रदीप सारेन ने कहा कि हम अंतराष्ट्रीय मानक स्कूल और वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की संख्या बढ़ा रहे हैं ताकि हम कमजोर वर्ग को रोजगार दे सकें। भारतीय भाषा परिषद में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों के उल्लेखनीय लोग शामिल हुए।

Attachments area

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम