छठ घाट पर कोरोना के कारण 40 प्रतिशत पूजक पहुंचे संक्रमण सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था, हावड़ा कमल संघ की


हावड़ा के गंगा घाटों पर बीते साल की अपेक्षा छठ पूजा के अवसर पर सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए आज दोपहर बाद मात्र 40 प्रतिशत छठ व्रती और पूजक परिजन गंगा घाटों पर पहुंचे। 60प्रतिशत पूजक करोना वायरस के चपेट में आने से बचने के लिए अपने घर मकानों के छत या अन्य खुली जगह पर तालाब हौज बनाकर ही प्रशासन के निर्देशानुसार सूर्य को पार अर्घ्य दिए यह बताते हुए । हावड़ा नमकगोला घाट पर सब से बेहतर व्यवस्था छठ पूजकों  के लिए हावड़ा कमल संघ ने किया था। सैनिटाइजर की टैनल व्यवस्था के साथ कार्यकर्ता पिचकारी से सब का हाथ सनिटाइज करने के बाद फूल माला और अन्य पूजन सामग्री पूजकों मैं विकृत कर रहे थे। साथ ही बार-बार मायके अपील की जा रही थी की कोई भी मास्क  के  छठ पूजा घाट की तरफ ना बढ़े। हालांकि पूजा भी सावधानी में मास्क लगाकर आए थे और जिनके पास नहीं था उन्हें निशुल्क मास्क दिए जाने की व्यवस्था घाट पर की गई थी। हावड़ा कमल संघ के सचिव उमेश राय  ने बताया कि अन्य घाटों पर बीते साल की तुलना में 40 प्रतिशत पूजक ही घाट पर उपस्थिति दर्ज करा पाएं हैं। हालांकि छठ मैया के माइक पर गीत संगीत के साथ पूजा घरों की महिलाएं लोकगीत गाती छठ के महत्व को बताती घाट तक पहुंची लेकिन बाजे गाजे नाच की व्यवस्था बीते साल की तरह हावड़ा के किसी घाट पर नहीं दिखी। नमक गोलाघाट पर वार्ड 13 की पूर्व भाजपा पार्षद गीता राय और कार्यकर्ताओं में उमा प्रसाद चौरसिया,मुकेश राय विमलेश राय राजेश कुमार राय हरीनारायण चौधरी विनोद जयसवाल  धर्मेंद्र सिंह, अमृत राज उपाध्याय नीलेश सिंह पंकज कुमार समरजीत कुमार के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता व्रतियों की सेवा में लगे रहे। सबसे बेहतर व्यवस्था नमक गोलाघाट पर छठ प्रति परिवार के लोगों के लिए खिचड़ी भोज की रही।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम