घुसुड़ी विद्यालय मे मना हिंदी दिवस



ओसियन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज घुसुड़ी नेहरू आदर्श विद्यालय मे हिन्दी दिवस पालन किया गया, संस्था के अध्यक्ष ध्रुव अग्रहरि ने बच्चों को बताया मेरी भाषा ही मेरा गौरव है, आज हिंदी दिवस हैं। आज से ठीक ५६ वर्ष पूर्व "राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा" के अनुरोध पर सन १९५३ से पूरे भारत में १४ सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है। हिंदी सम्पूर्ण विश्व की सबसे सरल, सहज एवं समृध्दशाली भाषा होने के साथ ही सर्वाधिक प्राचीन भाषा है। हमारी मातृभाषा हिंदी भारत ही नहीं वरन सम्पूर्ण विश्व में बोली जाने वाली चौथी बड़ी भाषा है।
 जो विश्व मंच पर हमारा मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ाती है। हम सबका नैतिक दायित्व है कि हिंदी भाषा का अधिक से अधिक उपयोग करें और भावी पीढ़ी को हिंदी के महत्व व उपयोगिता के बारे में बताएं। आये हम सब भारतवासी मिलकर हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिये सबको जागृत करे, बच्चों को हिन्दी महीने एवं हिन्दी दिनों के नाम बता कर मुँह मीठा किया गया | ईस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अनिल सिंह,मिहिर सेन सिंह,प्रदीप शर्मा, ज्योति हेला,बिपिन पांडे, संस्था से ज्योतिष्कर दुबे, संदीप सिंह, अवध शाव, निशु कुर्मी, रोहित अग्रवाल, अन्य उपस्थित रहे |

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम