हिमालय ऑप्टिकल से होगा ग्राहकों को लाभ

कोलकाता, 19 अप्रैल 2018
हिमालय ऑप्टिकल ने अपनी कंपनी का स्टोर का उद्घाटन 25 नम्बर, कैमेक स्ट्रीट, कोलकाता- 17 में किया। यह कंपनी अपनी शाखाएं विभिन्न जगहों में खोल कर बेहतर लेंस बनाने का व्यपार करते आ रहे हैं। 80 से अधिक वर्षों का यह विरासत के साथ हिमालय ऑप्टिकल क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिए जारी हैं। इस कंपनी ने आंखों के लिए बनाए गए प्रगतिशील लेंस के नए उच्च परिभाषा श्रृखंला का परिचय दिया।इन्होंने (Himalaya optical) अब एक ऐसा यंत्र अपने शाखाओं में लाए हैं जिसके जरिए बेहतरीन लेंस अपने ग्राहकों को दे सके। इस मशीन का नाम है विशियॉफिक-2 (Visioffic-2)। यह मशीन (यंत्र) फ्रांस में त्यार किया गया है। इसका उद्घाटन महानायक प्रोसनजीत चटर्जी ने किया। इस यंत्र की खासियत यह है की वह आंखों के रेटीना को पकड़ कर उसके हिसाब से लेंस बनाने में मदद करता है। महेंद्र झावर (रीजनल हेड) ने कहा कि हमारा मिशन है कि हम अपने ग्राहकों को बेहतर मल्टीफोकस लेंस देते है। जो विभिन्न प्रकार के हानिकारक रेस से आंखों को बचाता है। इस लेंस को पहन कर ग्राहक जवा महसूस करेंगे। हिमालय ऑप्टिकल्स पर ग्राहकों पूरा अभिनव प्रक्रिया होगी जिससे वह अपने गुणवत्ता लेंस उनकी आंखों के लिए अनुकूलित प्राप्त कर सके इसका अनुभव होगा। महानायक प्रसनजीत चटर्जी ने कहा कि उन्होंने भी यह गुणवत्ता लेंस का इस्तेमाल किया है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम