मेमोरी ट्रेनिंग सेशन फॉर सीएमए फाइनल स्टूडेंट्स (द इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंट्स ऑफ़ इंडिया (हावड़ा चैप्टर)



11Nov 23  को द इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंट्स ऑफ़ इंडिया (हावड़ा चैप्टर) में सीएमए पास फाइनल पास करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया ।जिसमे दस स्टूडेंट्स ने फाइनल सीएमएं एग्जाम को पास किया ।उसके साथ साथ मेमोरी पावर डेवलपमेंट, फोकस एंड कंसंट्रेशन को कैसे बढ़ाएं, लक्ष्य की प्राप्ति कैसे करे । इस विषय में मनोज कुमार (इंटरनेशनल मेमोरी एथलीट, ऑथर, इंडिया एंड एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर )ने टिप्स दिए ।आज प्रतिस्पर्धा के युग में हर कोई डिस्ट्रैक्ट है। मन न लगना, बोर हो जाना,फोकस न कर पाना,बुरी आदत हो चुकी है । हम असेट्स एंड लायबिलिटी के बारे में पढ़ते है लेकिन रियल लाइफ में हम 90 परसेंट कैसे में लायबिलिटी बन जाते है ।सबसे बड़ी संपत्ति हमारा दिमाग है और हम उसी के प्रति सबसे ज्यादा गैर जिम्मेदार होते है। हर कोई कहता है हार्ड वर्क करो, हार्डवर्क करो ।लेकिन हार्डवर्क के साथ साथ, हार्ट वर्क की सबसे ज्यादा जरूरत है।जब आप हार्ट वर्क करते है तो छोटी छोटी प्रोब्लम ऐसे ही खतम हो जाता है ।


ये दुख ये दर्द सब तेरे अंदर है।

तू अपने ही बनाए हुए  ।

पिंजरे से बाहर निकल ।

तू अपने आप में एक सिकंदर है ।


इस प्रोग्राम में गेस्ट के रूप में सीएमएए अविजित गोस्वामी (काउंसिल मेंबर), सीएस रूपांजली (काउंसिल मेंबर), सीएमए ज्योतिमय, सीएमए तापोस, सीएमए चुनीलाल, और मनोज कुमार (इंटरनेशनल मेमोरी एथलीट, ऑथर, इंडिया एंड एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर) भी उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम