मल्लिकबाज़ार सार्वजनिय दुर्गाउत्सव कमिटी का 118वा पूजा पंडाल का उदघाटन |





बॉलीगंज विधानसभा अंतर्गत मल्लिकबाज़ार 118वा दुर्गा पूजा का उदघाटन हुआ | अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय मंत्री ध्रुव अग्रहरि, राजेंद्र शर्मा,अशोक शाव,कपिल अग्रहरि,अच्छेलाल अग्रहरि, दिनेश शाव,रामचंद्र प्रधान आदि उपस्थित रहें,पूजा कमिटी महासचिव राजकुमार शाव ने बताया 118वा पूजा उत्सव मना रही दुर्गा पूजा इलाके के समस्त धर्म के वासियों के एकता की मिशाल है,अध्यक्ष रंजीत शाव संग समस्त कार्यकर्ताओं का पूरा समय सक्रिय योगदान रहता हैँ | मल्लिक बाजार प्रोग्रेसिव मोटर डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन संस्था का निरंतर सहयोग रहता हैँ |



No comments:

Powered by Blogger.