एक शाम : राजभाषा के नाम, आईसीसीआर और सदीनामा का संयुक्त आयोजन।


         भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस - आईसीसीआर), कोलकाता और सदीनामा के संयुक्त  तत्वावधान में बुधवार को कोलकाता स्थित सत्यजीत रे सभागार में "एक शाम राजभाषा के नाम" आयोजित हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ आलोक चौधरी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से किया गया। उसके बाद स्वागत भाषण मीनाक्षी मिश्रा, आईसीसीआर की, निदेशक( प्रभारी, पूर्वी क्षेत्र ) ने रखा। उन्हें सम्मानित मीनाक्षी सांगानेरिया, सदीनामा  ने किया । सारे कवियों को फूल गुच्छ दे कर सम्मानित किया रमेश चन्द्र , कार्यक्रम निष्पादक ,आईसीसीआर संस्कृतिक ,पूर्वी क्षेत्र , उत्तरीय से  सम्मानित किया मीनाक्षी सांगानेरिया ने और पुस्तकें  प्रदान कर सम्मानित किया नेपाली के वरिष्ठ साहित्यकार और कवि गोपाल भित्रीकोटी ने । इस कार्यक्रम की अवधि लगभग 2 घंटे की थी और नो कवियों ने कविताओं की शमा बांध दी जिनमें  कवि राज्यवर्धन, सेराज खान बातिश,जीतेंद्र जीतांशु, रामनाथ बेखबर, रचना सरण, रोली जैन ( म्यमार) ,आलोक चौधरी,  मीनाक्षी सांगानेरिया, वंदना पाठक  ने। इस मौके पर बहुत लोग उपस्थित थे, जिनमें नंदलाल रोशन, सुरेश चौधरी ,रविंद्र जैन, विवेक चिरानिया, अर्जुन निराला ,अमर उजाला के पूर्वी क्षेत्र सम्पादक, विनोद यादव, आशुतोष सिंह, धनबाद, विभा द्विवेदी और अन्य गणमान्य व्यक्ति प्रमुख थे।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम