पिलखाना पीपुल्स फ्रंट के बैनर तले, आशूरा दिवस पर घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई


 हिन्दूकाल संवाददाता : हावड़ा 30/जुलाई (हिंदुकाल ब्यूरो) मुहर्रम की 10वीं तारीख के अवसर पर हावड़ा के सक्रिय सामाजिक संगठन पिलखाना पीपुल्स फ्रंट ने कर्बला मैदान के पास जी टी रोड पर तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए आयोजित चिकित्सा शिविर में घायलों को मुफ्त चिकित्सा सहायता प्रदान की। इस संबंध में संस्था के अहम सदस्य ताज आलम खान ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी मुहर्रम की 10वीं तारीख को मातम मनाते हुए तीन सौ से अधिक घायलों की मरहम-पट्टी की गयी और साथ ही मुफ्त दवा भी उपलब्ध करायी गयी। जबकि उपरोक्त संगठन के संस्थापक अबुल हसन अंसारी ने कहा कि आगामी आशूरा दिवस पर शोक मनाने वालों की चिकित्सा सहायता के लिए चिकित्सा शिविर अधिक सक्रिय होंगे, और एक एम्बुलेंस के मौजूद रहने की संभावना का संकेत दिया। इस मौके पर मौजूद मौलाना मंसूर कादरी ने कहा कि आशूरा दिवस सच्चाई और नेकी के गौरव का दिन है, और उनकी शिक्षाएं हमारे लिए मशाल हैं. उन्होंने पिलखाना पीपुल्स फ्रंट द्वारा प्रदान की गई उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना करते हुए भाग लेने वाले अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शामिल होने वालों में उर्दू दैनिक तासीर के पत्रकार मोहम्मद नईम, पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक सेल के कांग्रेस नेता शमीम अहमद, डॉ. अमजद अंसारी, अशोक यादव, तृणमूल नेता हाजी निजाम खान, मुहम्मद अनवर, मुजीबुर रहमान, आबिद कुरेशी, सलीम खान, अधिवक्ता मुहम्मद आरिफ व अन्य शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम