बीएसआई हावड़ा ने सुदूर सुंदरबन के स्कूल में मनाया विश्व ओजोन दिवस




 

(हिंदुकाल न्यूज)  विश्व ओजोन दिवस 2022 को भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, केन्द्रीय राष्ट्रीय पादपालय और बीएसआई-एनविस रिसोर्स पार्टनर ऑन बायोडायवर्सिटी (फ्लोरा) हावड़ा द्वारा संयुक्त रूप से स्वप्नोपुरो शिक्षा निकेतन हिंगलगंज, उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल के सहयोग से दिनांक 16 सितंबर 2022 को मनाया गया। भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण की टीम ने भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा और सुंदरबन के समीप स्थित सुदूरवर्ती स्वप्नोपुरो शिक्षा निकेतन हिंगलगंज स्कूल का दौरा किया और हिंगलगंज ब्लॉक के आसपास ओजोन बचाओ-जीवन बचाओ जागरूकता रैली का आयोजन किया। भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण के तकनीकी अनुभाग के प्रभारी वैज्ञानिक ई. डॉ. एस.एस. दाश वर्चुयली इस कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होने ओजोन दिवस समारोह के महत्व, अच्छे ओजोन बनाम खराब ओजोन की अवधारणा और छात्रों को मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के बारे में सूचित करके सत्र का उद्घाटन किया। श्रीमती सोमा बोस, उप प्रधानाचार्या, एसएसएन ने सुदूरवर्ती स्कूल में ओजोन दिवस समारोह आयोजित करने के लिए भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को फिल्म "रीसेट अर्थ: वन ओजोन, वन प्लैनेट वन चांस" भी दिखाई गई।



ओजोन पर प्रश्नोत्तरी में आसपास के विभिन्न स्कूलों के 12 छात्रों की 6 टीमों ने भाग लिया। ओजोन दिवस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्री रेहान गाजी एवं दीप दास ने प्रथम, सुश्री तनुस्का भट्टाचार्य एवं उर्मी हलदर ने द्वितीय एवं श्री श्यान प्रमाणिक एवं स्नेहासिस मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को आयोजकों द्वारा ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ महुआ पाल, वनस्पतिज्ञ, केन्द्रीय राष्ट्रीय पादपालय ने प्रतिभागियों को कुनो नेशनल पार्क में चीतों के पुन: आगमन के संदर्भ में जानकारी दी। इस दौरान हावड़ा के भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, केन्द्रीय राष्ट्रीय पादपालय से डॉ महुआ पाल, संजय कुमार, शबनम बंद्योपाध्याय और श्री सोमनाथ नंदी उपस्थित थे, जबकि स्वप्नोपुर शिक्षा निकेतन से विकास विश्वास, अभिजीत बानिक, तौकीर सरदार, ज्योतिर्मय पाल और सुजॉय सरकार मौजूद थे ।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम