नशे की लत से बाहर आये लोगों को सम्मानित किया संस्था संकल्प टुडे ने

 

हिन्दूकाल  26 जून नशा-मुक्ति दिवस के के रुप् मे पालन किया जाता है। एक कार्यक्रम का योजन SAMARITAN SCHOOL  टिकियापारा हावड़ा के प्रागंण में "जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण हावड़ा" व संकल्प टुडे (कानूनी जागरूकता मिशन) के संजुक्त प्रयास से एक जागरुकता अभियान कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे हावड़ा डीएलएसए के सचिव श्रीमती संघमित्रा चटर्जी, फास्ट ट्रैक कोर्ट हावड़ा के जज श्रीमती सुपर्णा घोष बंदोपाध्याय व हावड़ा कोर्ट के जज श्री दिपाजन सेन।

सभी ने कानून से संबंधित बातों के साथ नशे से शरीर, परिवार व समाज पर होने वाले नुक्शान पर चर्चा किये।

इस कार्याक्रम के मुख्य फोकस उन लोगो पर रहा जो नशे की लत को छोड़कर आम जिंदगी में लौट आये हैं। इस तरह के 10 लोग कर्यक्रम मे उपस्थित रहे,जिन्हें एनजीओ ने मेडल व फूल,अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

नशे की दुनिया से लौट कर समाज में विश्वास को फिर से बहल कर पाना बड़ा ही मुश्किल होता है, ये बात एक नशा-मुक्त  कार्यकर्ता ने कही।

संस्था संकल्प टुडे के सचिव इम्तियाज भारतीया ने कहा कि जागरूकता अभियान से ही समाज मे बदलाव लाया जा सकता है।

मुख्य अतिथि के रूप में मामून अख्तर, जो सामारीटन हेल्प मिशन के संस्थापक है उपस्थित रहे।

डॉ. सी.पी. वर्मा ने कहा की नशे की शुरुआत नाकामात्म सोच व बुरे संगत की वजह से होता है।

आखिर में छात्र-छात्राओं से नशा-मुक्ति अभियान पर एक प्रश्नोत्तरी शेशन किया गया और उन्हें भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम