टेट परीक्षार्थी द्वारा लक्खी भांड तोड़कर बंगाल सरकार का विरोध प्रदर्शन



 

बिनय बिहारी, बर्दवान : कर्जन गेट, 2014 में टेट परीक्षा से पास हुए अभ्यार्थी ममता बनर्जी सरकार का विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि बंगाल के औरतों और बेरोजगारों को ₹500 और ₹1000 विभिन्न योजनाओं के तहत देकर कर के कोई फायदा नहीं है नहीं है क्योंकि 2014 में टेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को ममता बनर्जी ने नौकरी देने का जो वादा किया था आज इतने साल बीत जाने के बावजूद किसी की नौकरी नहीं लगी, बर्दवान के कर्जन गेट पर डीएम के ऑफिस के समक्ष विद्यार्थियों का हुजूम आंदोलन के रूप में दिख रही थी,वह सभी नाराज ममता सरकार से अपनी नौकरी के मांग करते हुए डीएम के सामने प्रदर्शन किया ,डीएम को डेपुटेशन देते वक्त एक महिला ने कहा कि वह लोग पिछले 7 सालों से काफी परेशानियों से गुजर रहे हैं ममता बनर्जी ने एक बार नहीं तीन तीन बार सभी लोगों को विश्वास दिलाया था कि वह पद पर आते ही सभी को नौकरी में बाहर कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक गण भी इस आंदोलन मैं हिस्सा लिए, साथ ही उन्होंने यह कहा की बेकार भत्ता और लकी भंडार जैसी सुविधा से ज्यादा जरूरत बंगाल में बेरोजगारों की नौकरी देने की है जो कि सरकार इसमें पूरी तरह फेल रही है एक दूसरे अभ्यर्थी के अनुसार माननीय ममता बनर्जी ने नवंबर 2020 में कहा था कि 20000 ट्रेंड  टेट पास विद्यार्थियों की नौकरी है और उन सभी को नियुक्त किया जाएगा लेकिन उनमें से सिर्फ 12 हजार को नौकरी पर रखा गया और बाकी आठ हजार टेट पास किये हूवे को अभी तक नहीं लिया गया?

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम