स्वास्थ्य जांच और जागरुकता सिविर, चंदननगर उप सुधार गृह में आयाजित

 



जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हुगली व संस्था संकल्प टुडे के संजुक्त प्रयास से आज 16 फरवरी को एक स्वास्थ्य जांच और जागरुकता सिविर कार्यक्रम चंदननगर उप सुधार गृह में आयाजित किया गया। जिसका संचालन डीएलएसए हुगली के सचिव जज श्रीमती शर्मिष्ठा घोष के देख-रेख में आयोजित हुआ।

करेक्शनल होम के सभी महिला और पुरुष बंदी का हेल्थ चेकअप किया गया। प्रेशर, शुगर, बॉडी स्क्रीनिंग के साथ साथ जागरुकता का भी पाठ पढ़ाया गया। डीएलएसए हुगली के सचिव श्रीमती शर्मिष्ठा घोष

ने कहा की आने वाले दिनो में जिले के सभी सुधारक गृह में इस तरह का कार्यक्रम का आयोग किया जाएगा।

इस हेल्थ चेकअप मे डॉ. एम.कोले का योगदान प्रमुख रहा। इनके सहयोगी डॉक्टर के रूप में मौजुद रहे डॉ सीपी वर्मा, डॉ राजेश रजक, डॉ अमित बनर्जी, सहयोगी नर्स के तौर पर बिशाका, पूजा, नुद्रत और अन्य मौजुद रहे।

प्रोग्राम को सफल बनाने में सुजीत, सनाउला, राजेस का सहयोग रहा।

संस्था संकल्प टुडे के सचिव इम्तियाज भारतीआ ने प्रेस को कहा की हमारी संस्था मेडिकल सेवा सात वर्षो से कर रही है और लगातर करती रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम