भीषण विस्फोट से किस तरह दहली लेबनान की राजधानी बेरूत


लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को दो बड़े धमाके हुए

 ये धमाके इतने तेज़ थे कि ज्यादातर घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग टूट गईं। 



जोरदार धमाके के साथ पहले जैसे आसमान की ऊंचाई पर धुएं का गुबार फैल गया और फिर लाल धुआं दिखाई देने लगा


इन धमाकों में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 2,500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं



बेरूत में एक धमाका पोर्ट इलाके में और एक शहर के अंदर हुआ है ये धमाके इतने जोरदार थे कि लगभग पूरे शहर की इमारतों को नुकसान पहुंचा है



इन धामकों से पूरे शहर में कांच टूटा पड़ा दिख रहा है और लोग बदहवास घूम रहे हैं
करीब 15 मिनट के अंतराल पर एक के बाद एक दो धमाके होने से सुरक्षा पर सवाल भी खड़ा हो गया है
तस्वीरों में आप जर्जर कारों और विस्फोट से क्षतिग्रस्त इमारतों को देख सकते हैं विस्फोट बेरूत के पत्तन के आसपास हुआ और इससे भारी मात्रा में नुकसान हुआ बेरूत में विस्फोट के फौरन बाद भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम