हावड़ा शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप के कारण अभी तक चार लोगों की मृत्यु और हज़ारों लोग अस्पतालों में भर्ती है,




हिन्दूकाल 
हावड़ा नगर निगम की विफलता के कारण लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रभाव को रोकने के लिए हावडा के जागरूक नागरिकों द्वारा डॉ पी के बनर्जी रोड मल्लिक फाटक से एक विशाल प्रतिवाद यात्रा निकाली गई जिसमें अभिनव तरीके से विरोध दर्ज करवाने के लिए निगम की शव यात्रा और डेंगू का मुखौटा लगा कर लोगों ने प्रदर्शन किया, हावडा नागरिक मंच के आह्वाहक रबिन भटाचार्य,   के आह्वान पर हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, मच्छर भगाने की मशीन लेकर युवा समाजसेवी उमेश राय ने निगम के मुख्यालय पर धुआं छोड़ कर विरोध किया, प्रदर्शन में अंबुज शर्मा, रुद्र प्रताप दास, ज्योति प्रकाश दास, मानस नाग, सुब्रतो दे, तारक नाथ साव, अनिल गोयल, प्रकाश दास, देवेन्द्र नाथ दास, सुरेन्द्र जैन, विशाल जयसवाल, सनत नस्कर, जयंत दास, सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया वही जुलुश में एक छात्र को उसके परिजन मच्छरदानी में लेकर सड़क पर चल रहे थे, वही एक टोटो चालक अपने यात्रियों की सुरक्षा के लाये पूरी गाड़ी पर मच्छरदानी लगा कर अपना विरोध दर्ज करवाया। अंतः 7 लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल निगम कार्यालय में निगम के उपायुक्त को एक ज्ञापन दिया, निगम उपायुक्त ने कहा कि हम अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर रहे है, बुलबुल तूफान के बाद डेंगू का प्रभाव बढ़ा था जो अभी सर्दी पड़नी शुरू हुई है अब धीरे धीरे डेंगू का प्रभाव कम हो जाएगा, युवा समाजसेवी उमेश राय ने कहा कि नगर निगम भी अब भगवान भरोशे ही है, न तो इनके पास संसाधन है और न ही इक्षा शक्ति ऐसे में हावडा वाशियों को ईश्वर के भरोशे ही रहना है।
कार्यक्रम से यह घोषणा की गई कि अगर अब हावडा ज़िला में एक भी मृत्यु डेंगू से हुई तो हावडा नागरिक मंच निगम कार्यालय पर ताला मार देगा।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम