यूनिसेफ ने बताया हादसा जोखिम कम करने में मीडिया की भूमिका (रोल आफ मीडिया इन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन ) के बारे में



अर्चना साव, कोलकाता, 31 मार्च 2019: 
मीडिया का काम किसी घटना के घटने के बाद शुरू होना माना जाता है लेकिन यूनिसेफ का मानना है कि हादसे के बारे में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और इस वजह से जहां प्रभावित लोगों की जोखिम कम हो सकती है, वहीं हादसे के बाद प्रभावित लोगों को किस तरह की और कहां से मदद मिल सकती है। इस बारे में भी अहम मदद की जा सकती है। हादसा जोखिम कम करने में मीडिया की भूमिका (रोल आफ मीडिया इन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन ) के बारे में वरिष्ठ पत्रकार शुभज्योति सरकार का मानना है कि हादसे के पहले बाढ़, आग लगने, आंधी-तूफान समेत दूसरी आपदा के बारे में मीडिया लोगों को बता सकता है कि प्रभावित होने के दौरान बचाव के क्या उपाय अपनाए जा सकते हैं। आपदा के दौरान वहां की हालात और बाद में राहत और बचाव कार्य में मदद करना अहम भूमिका हो सकता है। हालांकि उनका यह भी मानना है कि मीडिया को महज सच्चाई बतानी चाहिए और आंकड़ों के बारे में ज्यादा जोर नहीं देना चाहिए। प्रभावित लोगों की मदद कैसे की जा सकती है, अगर कोई संस्था धन संग्रह कर रही है तो उसके बारे में लोगो को बताया जा सकता है।


यूनिसेफ के पश्चिम बंगाल के अधिकारी सीमांचल पटनायक का कहना है कि 2000 से लेकर बीते 19 सालों में देश में 300 प्राकृतिक या दूसरी आपदाओं में 76 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। पत्रकार गलत सूचनाओं का जवाब देने, अफवाहें फैलाने से रोकने में खास भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे हालात में सबसे ज्यादा असर महिलाओं और बच्चों पर पड़ता है और सबसे ज्यादा जरुरत इन लोगों के बचाव की रहती है। मुख्य संपर्क अधिकारी अलेक्जेंडर वेस्टरबी के अलावा सोनिया सरकार, मौमिता दस्तीदार का भी मानना है कि बंगाल में बाढ़, भूकंप, भूधसान, सूखा और आग लगने जैसी आपदाओं के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन मीडिया कोशिश करके इसके प्रभाव को कम कर सकता है जिससे लोगों का जोखिम कम हो जाए। इसके लिए जरूरी नहीं कि घटना के बाद ही रिपोर्टिंग की जाए, साल भर लोगों को जागरुक किया जा सकता है कि कहां पहले आपदा आई थी और उसका निदान कैसे हुआ। आपदा के दौरान बचाव के लिए क्या करना चाहिए और इस काम में किस तरह की मदद कहां से हासिल की जा सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम