हावड़ा में बनायी जाएगी सात बांध

हावड़ा, 19 दिसंबर 2018:पश्चिम बंगाल के राज्य सिंचाई विभाग ने हावड़ा जिले में मौजूद नदियों के किनारे लगातार हो रहे कटाव को देखते हुए यहां सात बांध बनाने का निर्णय लिया है। बुधवार को विभाग की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि पहले जो बांध
मिट्टी के जरिए बनाए जाते थे उसे इस बार कंक्रीट से बनाया जाएगा। इसीलिए नदियों के किनारे कटाव रोकने में अधिक मदद मिलेगी। चूंकि यह बांध और अधिक मजबूत होंगे इसीलिए इसका इस्तेमाल सड़क अथवा अन्य सुविधाएं विकसित करने में भी किया जा सकेगा। इस तरह से एक बांध से कटाव रोकने के साथ-साथ सड़क निर्माण जैसे दूसरा काम भी किया जा सकेगा। इसके लिए जिले के उन क्षेत्रों का चयन किया गया है जिनमें बारिश अथवा अन्य मौसम में बाढ़ आते रहते हैं। राज्य सिंचाई विभाग इन बांधों का निर्माण कर रहा है। बताया गया है कि कंक्रीट के बांध होने की वजह से इस बार लागत अधिक है। अमाता -2 ब्लॉक में एक बांध का निर्माण पहले से ही किया जा चुका है। 50 मीटर बांध की लागत 49 लाख रुपये है। बांधों को नदी के किनारे की ओर ढलाव दिया जाएगा, ताकि यहां तक कि ऊंची तरंगें कंक्रीट पर से आसपास की भूमि पर जाने के बजाए नदी में वापस आ जाएंगी। प्रत्येक स्थान पर बांध के लिए लगाए जाने वाले खंभों पर वहां नदी की गहराई से संबंधित जानकारी भी लिखी रहेगी ताकि लोगों को यह पता चल सके कि वहां पानी कितना गहरा है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम