बैरकपुर गांधी घाट के पास अन्नपूर्णा मंदिर में हुआ सफाई अभियान

 सीताराम अग्रवाल, बैरकपुर 23 दिसम्बर 2018: दक्षिणेश्वर मंदिर की तर्ज पर बना हुआ है श्री शिव शक्ति अन्नपूर्णा मंदिर। सन् 1855 में दक्षिणेश्वर मंदिर बनने के 20 वर्ष बाद 12अप्रैल 1875 को इस मंदिर की स्थापना हुई है । गांधी घाट, तालपुकुर के पास अवस्थित इस मंदिर को रानी रासमनी की पुत्री जगदम्बा देवी ने बनवाया है। स्थानीय बाशिंदों का आरोप है कि करीब 143 वर्ष पुराने  इस मंदिर के प्रबंधक आमदनी तो ले जाते हैं, पर मंदिर के रखरखाव और साफ-सफाई के प्रति उदासीन हैं। अत: गंदगी के कारण आस-पास प्रदूषण फैल रहा है। फलस्वरूप कुछ कर्मठ लोगों ने एक संस्था बनाकर उसी के बैनर तले आज साफ-सफाई की। विभिन्न कल्याणकारी कार्यों के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से बनायी गयी इस संस्था का नाम बैरकपुर गंगा रिवर वैली वेलफेयर सोसाइटी है। आज के साफ-सफाई अभियान में संस्था के प्रेसिडेंट नीलाशीष चटर्जी, सेक्रेटरी शिवानी (शिल्पी) मुखर्जी के अलावा अनिरूद्ध सिंह, कावेरी विश्वास, पत्रलेखा चटर्जी, जीतबहादुर सुब्बा, निर्मल सिंह, जमुना गुरूंग, मधुसूदन मुखर्जी, अमित दूबे, सिमान प्रधान, उमाशंकर मिश्रा, विकास गुरूंग, राजेश कुमार सिंह, मौली मुखर्जी, श्रवण सिंह, प्रभात नारायण, केश कुमार सिंह के अलावा कुछ बच्चों सहित अन्यान्य लोगों ने भी भाग लिया। पुजारी तपन चक्रवर्ती ने प्रसाद वितरित किया। संस्था के इस कार्य की इलाके में काफी चर्चा है तथा इसे सराहनीय बताया।
 

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम