मैदान मेट्रो में लगी आग, मची अफरा-तफरी


कोलकाता, 27 दिसंबर 2018:
कोलकाता मेट्रो के मैदान स्टेशन में गुरुवार शाम आग लगने से स्टेशन के पास यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल फैल गया है। बताया जा रहा है कि न्यू गरिया से दमदम की तरफ जा रही एक ट्रेन जब मैदान मेट्रो स्टेशन के निकट पहुंची तो उसके रेक में आग लग गयी और उसमें से धुंआ निकलने लगा। बताया जा रहा है कि धुएं के कारण ट्रेन के भीतर बैठे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी और धुंए के कारण कई लोगों की तबीयत खराब हो गयी। लोगों का आरोप है कि सब-कुछ देखने के बाद भी मेट्रो प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। आग और धुएं फैलने के लोग काफी डर और सहम गये और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना में अब तक 11 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। यात्री स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मेट्रो में बैठे यात्रियों में से कई घबराहट में बेहोश होने लगे। एसी ट्रेन होने के कारण सांस लेने में लोगों को तकलीफ हुई। यात्रियों ने बड़ी मशक्कत के बाद कम्पार्टमेंट की खिड़की के कांच तोड़ डाले। मैदान स्टेशन से पहले ही यात्रियों को निकालकर पटरियों से होकर स्टेशन लाया गया। प्लेटफॉर्म पर कई यात्री बेहोश हो गये।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम