प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने जा रही स्कूली बस खाई में गिरी, 35 बच्चे घायल

नई दिल्ली, 27 दिसंबर 2018:


गुरूवार को हिमाचल के कांगरा क्षेत्र के जावाली जिला में विद्यार्थी सहित एक स्कुल बस खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के स्थानीय कंप्यूटर केंद्र के कुछ बच्चें, पी.एम.मोदी के रैली में भाग लेने जाते समय हादसे का शिकार हो गया है। सुबह धर्मशाला में होनेवाली रैली के लिये निकले इस निजी बस की चक्का फिसलने के दौरान उक्त घटना घटी है। सुत्रों के मुताबिक इस दुर्घटना में पैंतिस बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर है और बाकियों की इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में भाजपा की पहली सालगिरह के मौके पर मीदीजी द्वारा जन आभार रैली के आयोजन किया गया था जिसमें भाग लेने के लिये आ रही थी यह बस।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम