रक्षाबंधन पर तृणमूल अल्पसंख्यक सेल ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश




हावड़ा (मोहम्मद नईम) सेंट्रल हावड़ा का इलाका बांटूर में रक्षाबंधन के अवसर पर हावड़ा जिला तृणमूल अल्पसंख्यक सेल की ओर से रक्षाबंधन को हिंदू मुस्लिम एकता के रूप में मना कर नई उदाहरण प्रस्तुति की है। जहां मुस्लिम महिलाएं हिंदू भाइयों को और हिंदू महिलाएं मुस्लिम भाइयों की कलाइयों में राखी बांधकर भाई बहन की पाकीज़ा रिश्ता की उदाहरण प्रस्तुत की है। इस अवसर पर शामिल राज्य मंत्री अरूप राय ने राष्ट्रीय एकता के संबंध से भाषण दी। जबकि बंगाल अल्पसंख्यक सेल के महासचिव मुख्तार अली ने रक्षाबंधन के संबंध से कहा कि रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है जिसे तमाम धर्मों के लोग शामिल होकर राष्ट्रीय एकता और आपसी भाईचारे की उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। अन्य वक्ताओं में जिला अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन इस्लामुद्दीन लाला, विधायक नैना बंदोपाध्याय, हावड़ा जिला अल्पसंख्यक सेल के महासचिव अमान खान और संस्था पहला कदम के अध्यक्ष डॉक्टर मुख्तार अहमद शामिल थे। 

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम