ऑटो चालकों की मनमानी खत्म करने को लेकर शुरू हुई बस सेवा

- अर्चना साव, कोलकाता, 27 अगस्त 2018:

कोलकाता के महत्वपूर्ण परिवहन केंद्रों में से एक उल्टाडांगा से साल्टलेक के बीच ऑटो चालकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए राज्य परिवहन विभाग ने अब इस रूट में बस सेवा की शुरुआत कर दी है। अब हर सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक प्रत्येक 10, 15 और 20 मिनट के अंतराल पर इस रूट पर सरकारी बसें चलाई जाएंगी। राज्य परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को इस बारे में अंतिम अधिसूचना और बसों की टाइम टेबल की सूची जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस रूट पर 3 नॉन एसी और दो एसी बसें चलाई जा रही हैं। एसटी 7, एस 30 ए और एस 30 नॉन एसी होंगी, जबकि एसी 35 और एसी 30 एस बसें उल्टाडांगा स्टेशन से चिंगरिहाटा, करुणामयी, साल्टलेक मिल्क कॉलोनी होते हुए चलेंगी। बार-बार पुलिस की सख्ती के बावजूद इस पर लगाम नहीं लग रही थी, जिसके बाद राज्य परिवहन विभाग ने इस क्षेत्र में उन सभी रूटों पर सरकारी बसें चलाने का निर्णय लिया, जहां ऑटो चलती हैं । किराया भी ऑटो की तुलना में बिल्कुल कम रखा गया है

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम