दम दम म्युनिसिपालिटी में वेक्टर बार्न डिजिज खासकर डेंगू के ऊपर स्कूलों में खास जागरूकता कार्यक्रम


  (हिंदूकाल ब्योरो) दमदम म्युनिसिपालिटी के अंतर्गत   स्कूलों में एक खास जागरूकता कार्यक्रम डेंगू रोग से  बचाव के लिए किया जा रहा है ।  इस खास कार्यक्रम  के लिए एक खास किस्म की टीम का गठन किया गया है ।  जब टीम स्कूल में पहुंचती है तो उस स्कूल के वार्ड से डेंगू के जो भी सुपरवाइजर हैं वो और उनके टिम के सभी लोग तथा म्युनिसिपलटी के छिड़काव करने वाले सभी लोग एक साथ स्कूल पहुंचकर बच्चों को जागरुक भी करते है साथ ही मौके पर कहीं जरूरत पड़ने पर सफाई भी कर देते हैं एव स्प्रे भी कर देतें हैं ।  ज्ञात हो कि इस टीम का गठन म्युनिसिपलटी के चेयरमैन श्री हरेंद्र सिंह, वाइस चेयरमैन श्री वरूण नट्ट , सी आइ सी हेल्थ श्रीमति रिकुं  दत्त दे एवं हेल्थ आफिसर डा० एस० के० पाल के निगरानि में किया गया है ।  इस टिम के कार्य को स्कूलों में काफि सराहा जा रहा है ।  इस पूरे कार्यक्रम को ठिक से पूर्ण रूप देने में दमदम म्युनिसिपलीटी के आर वी एस के मेडिकल आफिसर डा० सी० पी० वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान है । 

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम