जिंन्दगी की जंग मासूम ने जीती



कोलकाता, 23 अगस्त 2018:

 उत्तरबंगाल के सुदूर गांव स्थित एक गरीब परिवार में जन्मी बच्ची के गाल से लेकर गर्दन तक एक बड़ा ट्यूमर पाया गया था। गरीब परिवार से होने के कारण माता-पिता बच्ची के इलाज के लिए असमर्थ थे। स्थानीय डाक्टरों का कहना था कि बच्ची को इलाज के लिए कोलकाता ले जाना पड़ेगा। इलाज में असमर्थ माता-पिता ने सोशल साइट पर मदद के लिए लोगों से गुहार की। जिसके बाद कई लोग बच्ची के मदद के लिए आगे आये। बच्ची को कोलकाता के जेएन राय अस्पताल लाया गया जिसके बाद उसके इलाज की प्रक्रिया चली। जेएन राय अस्पताल के मालिक सजल घोष और शुवरांगशु भक्त ने पैम्फलेट को पूरी तरह से मुफ्त कर दिया। मददगारों से मिली सहयोग राशि से डॉ शुवाशिस गुहा ने स्क्लेरोथेरेपी द्वारा ट्यूमर का इलाज किया जिससे ट्यूमर का आकार पहले से काफी कम हुआ जिसके बाद अंत में ट्यूमर का बड़ा आपरेशन किया गया जिसके बाद इस बच्ची से गले से ट्यूमर को बाहर निकाल दिया गया। परिवार के लोंगों के साथ-साथ अस्पताल के सदस्यों में आपरेशन के सफल होने के बाद खुशी की लहर छा गई। मासूम पूजा के सफल इलाज से लोगों को परिवार, अस्पताल के साथ-साथ सामाजिक लोगों की जिम्मेदारी की भी झलक देखने को मिली।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम