सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना से कम हो रहीं है दुर्घटनाएं : ममता



पीएस, कोलकाताः कोलकाता पुलिस की ओर से नेताजी इंडोर स्टेडियम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले जय हो कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि इस योजना के लागू होने के पश्चात राज्य में दुर्घटनाएं कम हो रही है। साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि यह योजना बेहतरीन है और इस योजना को  कन्याश्री योजना की तरह ही वैश्विक पहचान मिलेगी।
गौर हो कि सड़क पर सुरक्षित यातायात और यात्रा के दौरान जिम्मेवारी की सोच विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री ने 2016 में सेफ ड्राइव सेव लाइफ परियोजना की शुरुआत की थी‌ इस बारे में उन्होंने कहा कि अगर प्रतिवर्ष 1000 लोगों की जान भी इस परियोजना के जरिए बचाई जा सके तो यह बहुत बड़ी बात होगी। उन्होंने बताया कि 2016 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 6544 थी जो 2017 में घटकर 5625 हो गई। उन्होंने बताया कि सिक्किम ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ की परियोजना को अपना लिया है। सीएम ने कहा, हमेशा याद रखें कि बंगाल जो आज सोचता है पूरा भारत वह चीज कल सोचता है। सेफ ड्राइव सेव लाइफ परियोजना को जल्द ही दूसरे राज्य में अपनाएंगे। उन्होंने नौजवानों और बच्चों से भी इस परियोजना में भागीदारी की अपील की। मुख्यमंत्री ने कोलकाता पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शहर में कानून व्यवस्था को सफलतापूर्वक बनाए रखने के साथ-साथ कोलकाता पुलिस विभिन्न सामाजिक कार्यों जैसे रक्तदान, बच्चों को जागरुक करने आदि को सफलतापूर्वक करती है। पुलिस महकमे की आलोचना करने वालों को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि पुलिस है तो हम सुरक्षित हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम