उत्तर हावड़ा के वार्ड नं 13 में डेंगू मलेरिया के खिलाफ जागरूकता अभियान

आज उत्तर हावड़ा के वार्ड नं 13 की पार्षद गीता राय के नेतृत्व में वार्ड में कार्यरत स्वास्थ विभाग की कर्मचारियों और सफाई विभाग के लोगों सहित स्थानीय लोगों ने नगर निगम के निर्देश पर जागरूकता रैली निकाला, किंग्स रोड स्थित कार्यालय से शुरू हुआ जो वार्ड के प्रमुख किंग्स रोड, जी टी रोड, रोज मेरी लेन, शैलो कुमार मुखर्जी लेन, वाटकिन्स लेन, आलम मिस्त्री लेन, डॉ अबानी दत्ता रोड, डबसन रोड, बेचाराम चौधरी लेन होते हुए घाश बगान मैदान जा कर सम्पन्न हुआ, हाथों में डेंगू मलेरिया से बचने के उपायों वाले दफ़्तिया लेकर साथ ही सड़क किनारे ब्लीचिंग पावडर सहित मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करते हुए लोगों से स्वक्षत के लिए जागरूक रहने की अपील की ज्ञात हो कि पिछले साल दूसरे वार्डों की तुलना में सबसे कम डेंगू मलेरिया के मामले वार्ड नं 13 में पाए गए थे वही इस बार यह नारा दिया गया कि वार्ड नं 13 ने ठाना है डेंगू मुक्त वार्ड बनाना है, कार्यक्रम में कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए भाजपा नेता उमेश राय, महिला नेत्री इंदु सिंह, विजय लक्ष्मी रेड्डी, उमा शंकर प्रसाद, राजेश राय, बिनोद जयसवाल विवेक तिवारी, सूरज सिंह, दीपक स्वामी, मुकेश राय ने प्रमुख भूमिका निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम