एकता मार्च की शुरुआत — सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ

Spread the love


कोलकाता : युवा मामलों और खेल मंत्रालय ने “विकसित भारत पदयात्रा” के तहत Sardar@150 Unity March की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम एमवाई भारत के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रव्यापी पहल का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और नागरिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना है।केन्द्रीय युवा एवं खेल मंत्री ने 6 अक्टूबर को एमवाई भारत पोर्टल के माध्यम से इस डिजिटल अभियान का शुभारंभ किया। इसमें सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और Sardar@150 Young Leaders Program शामिल हैं, जिसके तहत 150 युवाओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

अभियान के चरण

जिला स्तरीय पदयात्रा (31 अक्टूबर – 25 नवंबर 2025)

• प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 8-10 किलोमीटर की पदयात्रा 3 दिनों तक होगी।
• स्कूलों और कॉलेजों में पूर्व-आयोजन गतिविधियाँ होंगी, जिनमें निबंध-वाद-विवाद प्रतियोगिता, सेमिनार, और नुक्कड़ नाटक शामिल हैं।
नशा मुक्त भारत, गरव से स्वदेशी प्रतिज्ञा, स्वदेशी मेले, योग व स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान भी आयोजित किए जाएंगे।
• पदयात्रा के दौरान प्रतिभागी सरदार पटेल को पुष्पांजलि, आत्मनिर्भर भारत प्रतिज्ञा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाण-पत्र वितरण में शामिल होंगे।

राष्ट्रीय पदयात्रा (26 नवंबर – 6 दिसंबर 2025)

• करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक 152 किमी की यात्रा
• मार्ग में ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक विकास गतिविधियाँ आयोजित होंगी।
• 150 ठहराव स्थलों पर सरदार पटेल के जीवन पर प्रदर्शनियाँ और भारत की विविध संस्कृति का उत्सव मनाया जाएगा।
• प्रतिदिन शाम सरदार गाथा सत्र, विद्वानों द्वारा उनके जीवन एवं कार्यों का वर्णन।

सभी पंजीकरण और गतिविधियाँ एमवाई भारत पोर्टल के माध्यम से की जा रही हैं।
देशभर के युवाओं को इस ऐतिहासिक अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया गया है।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top