गजलकार ‘रौशन’हुए सम्मानित

Spread the love

gajalakaar raushanhue sammaanit

    हुगली,29 अप्रैल। हुगली जिला की सक्रिय साहित्यिक संस्था 'मानव काव्य चेतना' के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन कोननगर के आर्य समाज मन्दिर में कोलकाता के प्रतिष्ठित गजलकार नन्दलाल 'रौशन 'को मानव साहित्य शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हे तिलक लगाकर प्रशस्तिपत्र, मोमेंटो तथा शाॅल ओढ़ाकर सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ गीतकार चन्द्रिका प्रसाद पाण्डेय 'अनुरागी 'ने कहा कि संस्था ने जो निर्णय लिया रौशन को सम्मानित करने का वह सराहनीय है। रौशन से मेरा परिचय लगभग 40-50 वर्षो का है। इनकी लेखनी का मैं आदर करता हूँ। इस धरती पर ऐसे कलमकारों की जरूरत है जो अपनी लेखनी के माध्यम से देश सेवा व साहित्य सेवा करने की प्यास संजोए हैं। 'तुम नमक नहीं चंदन हो कवि,तिलक राष्ट्र के माथे का 'विषय पर वरिष्ठ हिन्दी शिक्षक ओमप्रकाश चौबे व कालिका प्रसाद उपाध्याय 'अशेष 'ने सारगर्भित वक्तव्य रखें। दूसरे चरण में कविताओं का दौर चला जिसमें सर्वश्री अनीसा साबरी,रीमा पाण्डेय, रूपम महतो, डाॅ मनोज मिश्र, रामाकांत सिन्हा 'सुजीत ',ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, आयुष ओझा, बंदना पाठक, मंजू बेज 'इशरत ',डाॅ राजन शर्मा ने कविताएँ सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। मंच पर परिलक्षित मुख्य अतिथि पुनीत अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि रणजीत भारती तथा संस्था के संरक्षक भारत भूषण पाण्डेय थे। समारोह का कुशल संचालन प्रदीप कुमार धानुक एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक चन्द्रभानु गुप्त 'मानव 'ने किया। 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top