15 फरवरी को निकलेगी 12 प्राचीन सूरजगढ़ निशान यात्राहिन्द मोटर।धार्मिक आस्था और परंपरा को जीवंत करती 12वीं प्राचीन सूरजगढ़ निशान यात्रा का आयोजन आगामी 15 फरवरी 2026 (रविवार) को किया जाएगा। यह भव्य यात्रा प्रातः 7:15 बजे युवा गोष्ठी मैदान, मारवाड़ी पट्टी से घुड़सड़ीधाम के लिए रवाना होगी।यात्रा की विशेष बात यह रहेगी कि इसमें महिलाओं द्वारा सिंगड़ी यात्रा निकाली जाएगी, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। धार्मिक उल्लास, भक्ति संगीत और परंपरागत वातावरण के बीच निशान यात्रा संपन्न होगी।आयोजकों के अनुसार, यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। निशान कूपन एवं अधिक जानकारी के लिए श्रद्धालु 7980237576, 8910130064, 9830685390 पर संपर्क कर सकते हैं।इस धार्मिक आयोजन का संचालन श्री श्याम सेवा संघ, हिन्द मोटर द्वारा किया जा रहा है। आयोजक संस्था ने सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर इस पावन यात्रा में सहभागी बनने की अपील की है।

Spread the love


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top