
कोलकाता, कार्यक्रम 16 दिसंबर 2025:
पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा और अधिकारों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्यव्यापी जागरूकता अभियान “श्रमिक सुरक्षा यात्रा” का शुभारंभ रोटरी सदन कोलकाता में किया गया। इस अभियान का नेतृत्वा संस्था अनुभुति ने की, जबकि इंटरनेशनल जस्टिस मिशन इसके नॉलेज पार्टनर है।
यह यात्रा तीन दिन तक चली और पश्चिम बंगाल के सभी 23 जिलों में सुरक्षित प्रवासन, श्रमिक अधिकारों तथा सरकारी कल्याण योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाना इसका मकसद है। अभियान के अंतर्गत श्रमिकों को बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना, श्रमश्री योजना (2025), पश्चिम बंगाल प्रवासी श्रमिक कल्याण योजना और परिजयी श्रमिक पंजीकरण कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसका उद्घाटन श्री एस. पांडा, इम्तियाज भारतीया एवं श्री क़ैयूम संजीव कुमार सिंह और सबीना यास्मिन ने किया। इसके बाद यात्रा को हरे झंडे दिखाकर कोलकाता एवं हावड़ा के लिए रवाना किया गया।
उद्घाटन समारोह में लगभग 200 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की श्रम विभाग की स्पेशल सेक्रेटरी श्रीमती साओन सेन भी उपस्थित रही।
