कोन्ननगर, हुगली:
अविंद्रनाथ ठाकुर बागानबाड़ी, कोन्नगर में एक एड्स जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, हुगली, संकल्प टुडे संस्था एवं दुर्बार महिला समन्वय समिति के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे पूर्व न्यायाधीश श्री श्यामल गुप्ता, डालसा हुगली की सचिव श्रीमती मनाली सामंता, कोन्नगर नगरपालिका के चेयरमैन श्री स्वपन दास,श्री डॉ.सुबीर मुखर्जी (मेंटर हुगली),अधिवक्ता श्री तरूण मुखर्जी,दुर्बार संगठन के डॉ. रॉय, तथा संकल्प टुडे के सचिव श्री इम्तियाज़ भारतीया।
अतिथियों ने एड्स के प्रति जागरूकता, इससे बचाव के उपाय, तथा समाज में फैल रही भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता पर महत्वपूर्ण विचार रखे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और एड्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

