रायचक में ताज गंगा कुटीर रिज़ॉर्ट एंड स्पा का भव्य उद्घाटन

Spread the love

मुंबई, 17 अक्टूबर 2025: इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने पश्चिम बंगाल के रायचक में ताज गंगा कुटीर रिज़ॉर्ट एंड स्पा का शुभारंभ किया है। गंगा नदी के शांत तट पर बसा यह लक्ज़री रिज़ॉर्ट बंगाल की प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति का प्रतीक है।
IHCL के एमडी और सीईओ पुनीत छाटवाल ने कहा कि रायचक का अनोखा स्थान बंगाल की आत्मा को दर्शाता है और यह नया रिज़ॉर्ट कंपनी की विशिष्ट गंतव्यों में विस्तार की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
100 एकड़ में फैला यह रिज़ॉर्ट 155 कमरों और सुइट्स, सिग्नेचर रेस्टोरेंट्स, इनफिनिटी पूल, जिम, और जे वेलनेस सर्कल स्पा जैसी विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है।
अंबुजा नियोतिया ग्रुप के चेयरमैन हर्षवर्धन नियोतिया ने कहा कि यह ‘कुटीर’ श्रृंखला का पांचवां प्रोजेक्ट है और क्षेत्र के पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देगा।


Spread the love
Scroll to Top