हावड़ा टाउन हॉल में साहित्यकारों को सम्मानित किया गया

Spread the love

मुहम्मद नईम

हावड़ा: साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था “शिल्पा सृजन परिषद” के तत्वावधान में 17 अगस्त को हावड़ा टाउन हॉल में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवोदित और वरिष्ठ लेखकों को उनकी रचनात्मक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध साहित्यकार हिमाद्रि किशोर दास गुप्ता, वरिष्ठ कवि सुभोध सरकार और चर्चित फिल्मकार कौशिक गांगुली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
संस्था की प्रमुख प्रोफेसर डॉ. सुहानी चक्रवर्ती ने बताया कि इस वर्ष 16 साहित्यकारों को ‘बंग रत्न स्वर्ण पदक’ और 5 हस्तियों को ‘बंग दिगंता सम्मान’ प्रदान किया गया।
समारोह में बड़ी संख्या में श्रोताओं ने भाग लिया और साहित्यिक माहौल से सराबोर इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


Spread the love
Scroll to Top