विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस

“सतर्कता केवल एक दिन नहीं, पूरे साल की जिम्मेदारी”: इम्तियाज़ भारतीया

Spread the love

“सतर्कता केवल एक दिन नहीं, पूरे साल की जिम्मेदारी”: इम्तियाज़ भारतीया
हावड़ा, 30 जुलाई 2025:
विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस (World Day Against Trafficking in Persons) के अवसर पर हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों, और सुरक्षा बलों के बीच मानव तस्करी के प्रति सतर्कता बढ़ाना और सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना था।

इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिष्ठित NGO:SANKALP TODAY द्वारा किया गया, जिसमें IJM (International Justice Mission) ने नॉलेज पार्टनर के रूप में भागीदारी निभाई।

मुख्य अतिथिगण और सहभागिता:

माननीय रेलवे मजिस्ट्रेट (हावड़ा)– श्री नीलाद्री नाथ

सहायक वाणिज्य प्रबंधक (ACM), हावड़ा– सुश्री सरिता कुमारी

TTI (जनरल)– श्री महेन्द्र प्रसाद

DLSA हावड़ा – श्री पी.भट्टाचार्या ऑफिस मास्टर

RPF व GRP के वरिष्ठ अधिकारीगण

NGO प्रतिनिधि एवं स्वयंसेवक

कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियाँ:

Signature Campaign: यात्रियों व अधिकारियों ने मानव तस्करी के विरुद्ध संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर किए।

जागरूकता वक्तव्य: विशेषज्ञों ने मानव तस्करी के विभिन्न रूपों, रेलवे के माध्यम से होने वाले खतरे, तथा यात्रियों की भूमिका पर विचार साझा किए।
यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर, सूचना पुस्तिकाएं, और सुरक्षात्मक उपायों से अवगत कराया गया।

संस्था के सचिव का संदेश:

SANKALP TODAY के सचिव श्री इम्तियाज़ भारतीया ने अपने संबोधन में कहा:

“सतर्कता और सुरक्षा केवल दिवस मनाने से नहीं आती। हमें पूरे 365 दिन सतर्क रहना होगा। मानव तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ हर नागरिक को सजग प्रहरी बनना होगा — विशेषकर रेलवे स्टेशनों जैसे संवेदनशील स्थलों पर।”

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने हस्ताक्षर कर सक्रिय भागीदारी निभाने और मानव तस्करी की रोकथाम हेतु सजग रहने का संकल्प लिया।


Spread the love
Scroll to Top