
हावड़ा-लिलुआ निवासी भागवत व्यास कथावाचक विप्र मर्मज्ञ
पं श्री राम जतन पांडे के निधन पर ब्राह्मण समाज में शोक की लहर दौड़ गई। वह काफी दिनों से हृदय रोग से पीड़ित थे सोमवार के दिन उनके निवास स्थान में ही उनका निधन हो गया उनकी अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव सिकंदरपुर नवादा में होगा ब्राह्मण समाज मे शोक व्यक्त किया। श्रोत्रिय वेलफेयर ट्रस्ट ब्राह्मण समाज के संयोजक रविकांत पांडे ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री राम जतन जी सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में सदैव आगे रहते थे। उनके निधन होने से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनके परिवार को यह छाती से उबर का शक्ति प्रदान करें श्री राम जतन जी के दो पुत्र और दो पुत्री हैं