उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पद्म विभूषण स्वर्गीय कल्याण सिंह (बाबू जी) की चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर जनपद अलीगढ़ मे आयोजित हिन्दू गौरव दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर उन्होंने सभी शीर्ष जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हुये उपस्थित जनसैलाब का अभिनन्दन किया और कहा कि श्रद्धेय कल्याण सिंह( बाबू जी )संघर्षशील एवं जुझारू जनप्रतिनिधि थे।उन्हें राष्ट्रवादी राजनेता के रूप में जाना जाता है। उनका राजनीतिक जीवन संघर्षों से भरा रहा ।उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया । श्री मौर्य ने श्रद्धेय कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला । कहा कि समाज और राष्ट्र की नि:स्वार्थ सेवा के लिए श्रद्धेय बाबू जी हमेशा याद किये जाएंगे