प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत पर वार करने वाला दुश्मन पाताल में भी नहीं बच सकेगा। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता महादेव को समर्पित करते हुए कहा कि शिव का एक रूप कल्याण है तो दूसरा रौद्र रूप है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का रौद्र रूप देखा। पीएम ने टैरिफ वॉर पर अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि देश के हर नागरिक को संकल्प लेना होगा कि उन चीजों को ही खरीदेंगे, जिन्हें बनाने में भारतीयों का पसीन बहा है। यह तय करना होगा कि घर में जो भी सामान आए वह स्वदेशी हो। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि जब्ब दुनिया अस्थिरता के दौर से गुजर रही हो तो सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचें।
