द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड ने कोलकाता में रिटेल निवेश को दी नई उड़ान, संपत्ति सृजन को सबके लिए सुलभ बनाने का संकल्प

Spread the love

कोलकाता, 30 जुलाई 2025:


पैंटोमैथ ग्रुप की इकाई द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड (वेल्थ कंपनी एसेट मैनेजमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड) ने कोलकाता और समूचे पश्चिम बंगाल में रिटेल निवेश में तेजी को रेखांकित करते हुए, म्यूचुअल फंड को आम लोगों तक पहुँचाने के अपने मिशन को दोहराया है। कोलकाता, देश में म्यूचुअल फंड एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के मामले में पांचवें स्थान पर है और भारत के कुल AUM में 3.49% का योगदान देता है।पश्चिम बंगाल में निवेशकों का व्यवहार अनुशासित, दीर्घकालिक और लक्ष्य-आधारित है। मई 2025 तक राज्य के औसत AUM में सालाना लगभग 28% की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे निवेशकों की बढ़ती रुचि स्पष्ट होती है। अकेले कोलकाता में SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) पंजीकरण 2023–24 में 1.2 लाख से बढ़कर 2024–25 में 1.8 लाख तक पहुँच गए हैं, जो रिटेल भागीदारी में उल्लेखनीय उछाल का संकेत है।

इस निवेश उछाल में महिलाओं की भागीदारी भी प्रेरणादायक है — अब राज्य में म्यूचुअल फंड AUM में महिलाओं की हिस्सेदारी 33.3% है। यह पश्चिम बंगाल को महिला-प्रमुख निवेश केंद्रों में अग्रणी बनाता है, और वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में हो रहे सांस्कृतिक बदलाव को उजागर करता है।

वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड की संस्थापक, एमडी और सीईओ, मधु लुनावत ने कहा:

“कोलकाता हमेशा से बौद्धिकता और वित्तीय अनुशासन के लिए जाना जाता रहा है। अब यह भारत के रिटेल निवेश आंदोलन का प्रमुख स्तंभ बनकर उभर रहा है। SIP और AUM में निरंतर वृद्धि यह दर्शाती है कि आम निवेशक भी निरंतर और योजना-बद्ध निवेश से दीर्घकालिक संपत्ति बना सकते हैं। हमारा उद्देश्य म्यूचुअल फंड को सरल, सुलभ और समावेशी बनाना है चाहे निवेशक किसी बड़े महानगर में हो या छोटे शहर में।”

“देश में रिटेल निवेश क्रांतिकारी बदलाव की ओर बढ़ रहा है। म्यूचुअल फंड अब दीर्घकालिक संपत्ति सृजन के सबसे प्रभावी साधनों में से एक हैं। कोलकाता जैसे बाजारों में, जहाँ निवेशकों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है, वहाँ हमारे पास सरल, शोध-आधारित, लक्ष्य-केन्द्रित उत्पाद प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण अवसर है।”

वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर, श्री देवाशीष मोहंती ने कहा:

“कोलकाता सिर्फ एक वित्तीय हब नहीं है, यह ऐसा शहर है जहाँ निवेशक ज्ञान और निरंतरता को महत्व देते हैं। हमारा उद्देश्य पारदर्शी उत्पादों, सहज डिजिटल अनुभव और निवेशक-प्रथम संवाद के जरिए इस निवेश वातावरण को और भी मज़बूत करना है।”

वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड को हाल ही में SEBI से संचालन की अनुमति प्राप्त हुई है और यह भारत का पहला और एकमात्र म्यूचुअल फंड हाउस है जिसकी स्थापना एक महिला ने की है। कंपनी ने 2030 तक टियर-2 और टियर-3 शहरों से अपने निवेशक आधार का एक-तिहाई जोड़ने का लक्ष्य रखा है।यह एसेट मैनेजमेंट कंपनी पैंटोमैथ ग्रुप का हिस्सा है .जो पूंजी बाजार, निवेश बैंकिंग और ग्रोथ कैपिटल समाधान जैसे क्षेत्रों में सक्रिय एक प्रमुख वित्तीय सेवा संस्थान है। कंपनी एक राष्ट्रव्यापी डिजिटल-सक्षम MFD (म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर) नेटवर्क तैयार कर रही है, जो अत्याधुनिक प्रशिक्षण, AI-संचालित रिसर्च टूल्स और ज़मीनी समर्थन से युक्त होगा।निष्कर्षतः, कोलकाता और पश्चिम बंगाल में म्यूचुअल फंड निवेश का यह उभार न केवल आर्थिक परिदृश्य में बदलाव दर्शाता है, बल्कि निवेश की संस्कृति में एक समावेशी और दीर्घकालिक सोच को भी स्थापित कर रहा है जिसे द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड नई दिशा देने को तैयार है।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top