Spread the love

  बिहार विधान परिषद दल के मुख्य सचेतक व भाजपा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी डा संजय मयूख से शनिवार को 'मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति दिल्ली का एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर धन्यवाद ज्ञापित कर आग्रह किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पत्रकारों को भी पेंशन दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाएं*                     संवाददाता                                नई दिल्ली, 24अगस्त! बिहार में पत्रकारों को पेंशन दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बिहार विधान परिषद दल के मुख्य सचेतक व भाजपा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी डा संजय मयूख से शनिवार को 'मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति दिल्ली का एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर धन्यवाद ज्ञापित कर आग्रह किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पत्रकारों को भी पेंशन दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाएं!एमएलसी डा मयूख ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द दिल्ली की मुख्यमंत्री के साथ पत्रकारों की मुलाकात कराकर इस प्रकार की मांग को पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे!आज की इस मुलाकात काफी ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। मान्यता .प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति दिल्ली के

इस प्रतिनिधि मंडल में यूएनआई- वार्ता के वरिष्ठ पत्रकार मनोहर सिंह’ पीटीआई-भाषा के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश तिवारी,मेट्रो मीडिया के आलोक गौर,जनसत्ता के अमलेश राजू,असर न्यूज़ के रजनीकांत तिवारी, हिंद आत्मा के डा अशोक कौशिक,स्वतंत्र पत्रकार विनोद सिंह तकियावाला,डॉक्टर कमल संदेश के संजीव सिंहा,अशोक वर्थवाल, राष्ट्रीय सहारा के अमित कुमार, ग्रामीण उपभोक्ता के बिनोद आशीष, हिंदुस्तान समाचार के सचिन बुधौलिया,धीरेंद्र कुमार यादव, जनसत्ता की प्रतिभा शुक्ला,स्वतंत्र पत्रकार निवेदिता मदाने सहित अन्य वरिष्ट पत्रकार शामिल हुए! इस अवशर पर समिति के संयोजक श्री रविंद्र गुप्ता की ओर डा० संजय मयूख को शाल, गुलदस्ता और धार्मिक माला भेंट की गई!


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top