
कोलकाता, 8 सितंबर 2025: देश की अग्रणी डीटीएच सेवा प्रदाता डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई VZY स्मार्ट टीवी रेंज लॉन्च की है। कंपनी ने इसे अपने नवाचार सफर का ऐतिहासिक कदम बताया है, जिसके जरिए वह प्रसारण सेवाओं से आगे बढ़कर घरेलू स्मार्ट टीवी बाजार में प्रवेश कर रही है।
VZY (Vibe, Zone & You) को केवल टीवी नहीं बल्कि एक एंटरटेनमेंट यूनिवर्स कहा जा रहा है, जो डिश टीवी की डीटीएच विशेषज्ञता और ओटीटी के भविष्य को जोड़ता है।
कंपनी के सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोेज डोभाल ने कहा, “VZY सिर्फ टीवी नहीं, बल्कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लाइव टीवी, ओटीटी स्ट्रीमिंग, स्मार्ट फीचर्स और आकर्षक डिजाइन मिलकर मनोरंजन का नया रूप देंगे।”
कंपनी के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर सुखप्रीत सिंह ने कहा, “आज का भारतीय परिवार डिजिटल-फर्स्ट है और उसे ऐसा स्क्रीन चाहिए जो टीवी से आगे जाकर एक इमर्सिव अनुभव दे। VZY बिल्कुल वही प्रदान करता है।”
VZY स्मार्ट टीवी की मुख्य विशेषताएं
- चुनिंदा मॉडल्स में इनबिल्ट डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स
- 32 इंच HD से लेकर 55 इंच 4K QLED तक विकल्प
- डॉल्बी विजन, HDR10 और डॉल्बी ऑडियो/एटमॉस
- गूगल टीवी 5 (Android 14), Chromecast और AirPlay सपोर्ट
- 2GB रैम, 32GB स्टोरेज
- ₹0 डाउन पेमेंट और 0% EMI पर उपलब्ध
यह रेंज देशभर के रिटेल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी, जिससे मेट्रो शहरों के साथ-साथ टियर-2 और टियर-3 शहरों के उपभोक्ताओं को भी अगली पीढ़ी का मनोरंजन अनुभव मिल सकेगा।
