
मोहम्मद साबिर अंसारी 1/9/2025 दिन सोमवार को गोलघर हाउस में एक पाड़ा समाधान कैम्प लगा जिसमें काउंसलर सीमा मोंडल वार्ड न. 15 का सलाहकार , मनोज गुहा, पूर्व काउंसलर वार्ड न. 15 का सलाहकार मोहम्मद शहजादा,
आयोजन स्थान प्रभारी धीरज कुमार सिंह, अयोजन स्थान प्रभारी शिविर ख ने आमार पाड़ा समांधान बूथ कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में पूर्वासा बासी अपनी पाड़ा समस्या रखी जैसे रास्ता, नाली, पानी का पाइप लाई की इस कैम्प में जीतने भी अधिकारी थे सब लोगों का सहयोग कर रहे थे। पड़ा समाधान कैम्प में “पुरवासा” बसी के मोहम्मद मुइद्दीन, मोहम्मद अशरफ , मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद सोनु, मोहम्मद साहेब, तथा मोहम्मद साबिर अंसारी भी अपनी उपस्थित दर्ज की।
