एवररेडी इंडस्ट्रीज के TEFCO प्लांट को मिला BIS सर्टिफिकेशन, टॉर्च निर्माण में गुणवत्ता की मिसाल बनी कंपनी

Spread the love

लखनऊ, 6 अगस्त 2025: भारत की अग्रणी बैटरी और टॉर्च निर्माता कंपनी एवररेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। कंपनी के लखनऊ स्थित उत्पादन केंद्र TEFCO (द एवररेडी फ्लैशलाइट कंपनी) को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का प्रतिष्ठित प्रमाणन प्राप्त हुआ है।

यह सर्टिफिकेशन एवररेडी की गुणवत्ता, उत्कृष्टता और भारत सरकार के सख्त मानकों के पालन को दर्शाता है। देश के सबसे पुराने और सबसे बड़े टॉर्च निर्माण केंद्रों में से एक TEFCO यूनिट अब उन चुनिंदा इकाइयों में शामिल हो गई है, जिनके उत्पादों पर अब ISI मार्क और सेंट्रल मार्क लाइसेंस (CML) नंबर दिखाई देगा।

बाजार में बिना प्रमाणन वाले और भ्रामक दावों के साथ बेचे जा रहे टॉर्च उत्पादों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, BIS सर्टिफिकेशन उपभोक्ताओं के लिए गुणवत्ता और सुरक्षा की गारंटी बन गया है। यह प्रमाणन न केवल उपभोक्ता विश्वास को बढ़ावा देगा, बल्कि उद्योग में समानता, मानकीकरण और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा देगा।

एवररेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनिर्बान बनर्जी ने इस अवसर पर कहा,
“भारत के नंबर 1 फ्लैशलाइट ब्रांड के रूप में, लखनऊ सुविधा के लिए यह प्रतिष्ठित BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त करना हमारे लिए गर्व की बात है। हमारी टॉर्च पहले से ही सभी गुणवत्ता मानकों का पालन करती रही है। यह प्रमाणन हमारे उपभोक्ता विश्वास और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करता है।”

TEFCO प्लांट में NABL (राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड) से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला भी मौजूद है, जहां BIS प्रक्रिया के तहत उत्पादों की कठोर जांच की जाती है। इससे एवररेडी के उत्पादों की विश्वसनीयता और गुणवत्ता को और बल मिलता है।

श्री अरुण कुमार सहाय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रमुख – संचालन, ने कहा,
“फ्लैशलाइट श्रेणी में BIS प्रमाणन प्राप्त करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह मील का पत्थर हमारे गुणवत्ता, सुरक्षा और उच्चतम उद्योग मानकों के प्रति समर्पण का प्रतीक है।”

लखनऊ स्थित यह TEFCO प्लांट 5 जुलाई 1956 को स्थापित हुआ था और वर्ष 1958 में तत्कालीन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल **श्री वी. वी


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top