Posts

Showing posts from 2021

बेगूसराय में दिनदहाड़े बालू कारोबारी की बदमाशों ने गोली मारकर किया हत्या,अक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ा।

Image
  बेगुसराय: हिंदूकाल (मोहम्मद नईम) बेगूसराय में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों ने एक बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर गाछी के समीप की बताई गई है। मृतक की पहचान नयागांव निवासी बालू कारोबारी नीरज कुमार सिंह उर्फ गोलू कुमार के रूप में की गई है। हत्या से आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपी के घर पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ मचाया और घर को ध्वस्त कर क्षतिग्रस्त दिया है। इस घटना के दौरान पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया। घटना के संबंध में बताया गया है कि बालू कारोबारी गोलू कुमार शनिवार कि शाम करीब चार बजे किसी काम से बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान सोनापुर गाछी एवं पुरानी थाना के बीच बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर उसे भून दिया, जिससे तीन गोली लगते ही मौके पर गोलू की मौत हो गई। इसके बाद बाइक सवार बदमाश लोगों के सामने हथियार लहराते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए तथा हत्या के आरोपी बलहपुर निवासी रामानुज सिंह के पुत्र शिवम कुमार के घर पर सैकड़ों लोगों ने हमला कर दिया। घ

मोहम्मद खालिक को अखिल भारतीय मोमिन अंसार सभा का राष्ट्रीय सचिव चुने जाने पर बधाई

Image
  कोलकाता (हिंदुकाल) अखिल भारतीय मोमिन अंसार सभा समिति में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद अकरम अंसारी ने पश्चिम बंगाल के सक्रिय सामाजिक और राजनीतिक नेता मुहम्मद खालिक को राष्ट्रीय सचिव के रूप में नामित किया है। खबर मिलते ही पश्चिम बंगाल मोमिन अंसार सभा का एक प्रतिनिधिमंडल मुहम्मद खालिक के कार्यालय पहुंचा और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और बधाई दी। इस संबंध में पश्चिम बंगाल मोमिन अंसार सभा के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम अंसारी ने मुहम्मद खालिक का परिचय कराते हुए कहा कि वह अक्सर सामाजिक और कल्याणकारी कार्यों में सबसे आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि मोमिन अंसार सभा को राष्ट्रीय स्तर पर अधिक सक्रिय और मजबूत बनाने में मुहम्मद खालिक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस बीच, पश्चिम बंगाल मोमिन अंसार सभा के कार्यकारी अध्यक्ष और तासीर दैनिक के पत्रकार मोहम्मद नईम ने मोहम्मद खालिक को राष्ट्रीय सचिव के रूप में नियुक्ति पर बधाई दी, और उनके शुभ होने की कामना की। इस अवसर पर मोहम्मद खालिक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अंसारी के साथ प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया, और कहा कि उन्हें जो ज

कोलकाता में‘कोरोना विनाविनी’ के रूप में‘कोविड दानि’ का संहार करतेवदखेंगी ‘मां दुगाा’

Image
    कोलकाता, 28 वसतंबर, 2021: पिछलेदो सालोों सेकोरोना (Corona Epidemic) महामारी सेिूरा पिश्व त्रस्त है और कोरोना महामारी के बीच ही दू सरी बार िपिम बोंगाल मेंदुगाािूजा (Durga Puja) की तैयारी शुरू हो गयी है. इस साल कोलकाता के योंग बॉयज क्लब (Young Boys Club) की दुगाािूजा मेंदुगापत नापशपन माों दुगाा(Ma Durga) कोरोना पिनापशनी (Durga-The Destroyer of Corona) के रूि मेंकोरोना राक्षस का नााश करतेपदखेंगी. बता देंपक िपिम बोंगाल के दुगाािूजा मेंथीम िूजा का प्रचलन है. कोलकाता के योंग बॉयज क्लब नेअिने52िेंिर्ािर ‘कोरोना पिनाशनी माों’ को थीम बनाया है, जो कोरोना नामक दानि का सोंहार करेंगी. बता देंपक िपिम बोंगाल मेंहर साल दुगाािूजा के त्योहार रचनात्मकता पनखर उठती हैऔर कला के मामलेमेंसिाश्रेष्ठ थीम बनाए जातेहैं. दुगाािूजा के मद्देनजर कोलकाता मेंथीम िर आधाररत मूपतायोों का पनमााण शुरू हो गया है. योंग बॉयज़ क्लब, जो इस साल 52 साल िूरा पकया है, नेकोरोना महामारी को िूजा का थीम बनाया है. प्रपतमा मेपदनीिुर के कलाकार देि शोंकर महेश बना रहेहैंऔर मोंडि की ऊों चाई 40 फीट होगी. िूजा के मुख्य मुख्य आयोजक राके ि वस

अग्रहरि समाज का 20वी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव 19 को

Image
अखिल भारतीय अग्रहरि समाज 19वी कार्यकारिणी का कार्यकाल अपने तय समय सीमा को पूर्ण कर लिया है एवं नई 20वी कार्यकारिणी का चुनाव आगामी 19 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मे राष्ट्रीय संरक्षक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा होना तय हुआ है, इसी सन्दर्भ मे अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय मंत्री ध्रुव अग्रहरि ने बताया चुनाव के प्रचार - प्रसार मे तमाम अधिकारी गण लगे हुये हैँ और तमाम क्षेत्रों मे बैठकें कर रहे हैँ, हावड़ा, फूलबागान मे बैठक संपन्न हो गया, अब बुन्देल गेट, मानिकतल्ला, मल्लिकबाज़ार मे बैठकें होनी है | माननीय संजय अग्रहरि, हनुमानदिन अग्रहरि, दयाशंकर अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, बबलू अग्रहरि, ओमप्रकाश अग्रहरि, आकाश अग्रहरि, मुकेश अग्रहरि, अरुण अग्रहरि, विजय अग्रहरि, हर्षवर्धन अग्रहरि अन्य फूलबागान बैठक मे शामिल हुये |

जेनेलिया देशमुख ने बताया मॉनसून के दौरान खांसी-जुकाम के लिए अपने परिवार का सीक्रेट नुस्खा

Image
  दो बच्चों की मां जेनेलिया देशमुख बता रही हैं कि हल्दी के दूध, गहरी सांस वाले व्यायाम, योग और भाप लेकर वह कैसे अपने परिवार की सेहत का ध्यान रखती हैं और उसे खांसी-जुकाम के लक्षणों से राहत दिलाती हैं   6 सितंबर 2021 :  कई लोगों के लिए मॉनसून लगातार गर्मी से राहत की बौछार लाता है, खुशनुमा मौसम या छपाक की आवाज के साथ गड्ढों से उछलता पानी सभी को प्यारा लगता है। नन्हे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई मॉनसून में मजे करना जानता है। मगर मॉनसून के आनंद के साथ ही इस मौसम में हमें खांसी-जुकाम के लक्षण भी खूब नजर आते हैं। इसका मतलब है कि हर किसी को अपने फेफड़ों का ख्याल रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए और इसका तरीका बेहद सरल है, जिसे घर में आजमाया जा सकता है।   प्रतिभाशाली अभिनेत्री और बच्चों का पूरा ध्यान रखने वाली मां जेनेलिया देशमुख मौज-मस्ती और सेहत के बीच संतुलन बिठाना जानती हैं और अलग-अलग मौकों पर दिखाती रहती हैं कि देशमुख परिवार सेहत के लिए क्या करता है। मॉनसून जोरों पर है और जेनेलिया आसान घरेलू नुस्खों के जरिये सुनिश्चित करती हैं कि उनका परिवार मॉनसून की मस्ती के बीच सुरक्षित तथा

बॉली चक्र तृणमूल प्राइमरी टीचर एशोसिएशन के द्वारा शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन

Image
  आज पश्चिम बंग तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति, बाली सर्केल के ओर से शिक्षक दिवस उद्यापन समारोह का भव्य आयोजन हुआ जिसमें सैंकड़ों शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें कई अवकाश प्राप्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहे. अनुष्ठान का उद्यापन बाली के बेहद लोकप्रिय विधायक डॉक्टर श्री राना चैटर्जी महाशय के द्वारा दीप प्रज्वालित कर तथा डॉ श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर मालयार्पण कर प्रारम्भ हुआ साथ में उपस्थित रहे लाल बाबा कॉलेज के प्राचार्य श्री डॉक्टर संजय कुमार जी, बाली ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सभापति श्री प्रबीर रॉय चौधरी जी, समाज सेवी श्री सिताराम चटर्जी, काउंसिलर श्री पालटू वानिक, काउंसिलर श्रीमति बेबी जाना सहित अन्यान्य गणमान्य व्यक्तिगण. इस पुरे अनुष्ठान की संचालन में मुख्य भूमिका में रहीं प्राथमिक शिक्षक संगठन की महिला शाखा जिन्होंने अनुष्ठान को सुसज्जित सुव्यवस्थित और इतने मानभावन ढंग से मंचित किया कि उपस्थित सभी अतिथिवृन्द सहित सभी शिक्षकों का मन मोह लिया. इसमें कोई अतिस्योक्ति नहीं होगी अगर कहा जाए कि यह अनुष्ठान ऐतिहासिक रहा और वर्षों तक इसकी छाप अमिट रहेगी. अनुष्ठान के संचालन में

हावड़ा के नारायणा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मनाया गया 'विश्व अंगदान दिवस'

Image
हावड़ा(हिंदूकाल) देश में हर साल 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य अंगदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। मौत के बाद अंगदान करने से कई लोगों की जान बच सकती है। कई लोगों को नया जीवन मिल सकता है।  इसे ध्यान में रखते हुए इस दिन अंगदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए हावड़ा के नारायणा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में विश्व अंगदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल की तरफ से हृदय प्रत्यारोपण प्राप्तकर्ताओं को सफल प्रत्यारोपण के बाद उन्हें सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। हृदय प्राप्तकर्ता अहसाना खातून और एजाज अहमद मौजूद रहे। हावड़ा के नारायणा सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में सफल हृदय प्रत्यारोपण के बाद इन दोनों मरीजों का जीवन बदल गया। इसी प्रकार इस दिन अस्पताल की तरफ से जयप्रकाश महतो और हारून रशीद को भी आमंत्रित किया गया था। बता दें कि जयप्रकाश और हारून को हावड़ा के नारायणा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ही किडनी दान मिलने के बाद नया जीवन मिला। ऐसे कई अन्य मरीज भी हैं जो मौत के करीब पहुंच गए थे लेकिन समय पर उन्हें अंगदान मिलने पर नया जीवन मिल गया

ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ ओवरसब्सक्राइब्ड

Image
कोलकाता: (हिंदूकाल न्यूज) पिछले महीने ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड ने अपना आईपीओ खोला था। जिसे जबरदस्त रिसपॉन्स मिला है। आईपीओ खुलने के बाद निवेशकों की बुक ओवरसब्सक्राइब्ड हो चुकी थी।  दरअसल, निवेशक आईपीओ अलॉटमेंट के नियम को बारीकी से समझना चाहते हैं। क्योंकि अच्छी कंपनी के आईपीओ हमेशा ओवरसब्सक्राइब होता है, यानी आईपीओ में मौजूद शेयर से कई गुने ज्यादा निवेशकों के आवेदन मिल जाते हैं। सेबी के नियम के मुताबिक एक आईपीओ में एक रिटेल निवेशक अधिकतर 2 लाख रुपये तक की बोली लगा सकता है। बता दें कि ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ लेने का 30 जुलाई को आखिरी दिन था। 27 जुलाई को कंपनी ने आईपीओ के लिए रजिस्ट्रेशन खोला था। इस शेयर में लोगों ने खुलकर पैसा लगाया। छोटे और मध्यम उद्यमों की जरूरतों को पूरा करने वाली ग्रेटेक्स आईपीओ 301600 इक्विटी शेयरों का सार्वजनिक निर्गम था। कंपनी की मानें तो आईपीओ की एक बड़ी सफलता थी और बड़े पैमाने पर ओवरसब्सक्राइब हुआ है। ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड को 9 अगस्त 2021 को बीएसई लिमिटेड के एसएमई प्लेटफार्म पर सफलतापूर्वक सूचीबद्ध किया गया। वित्तीय

डॉ. गौतम चक्रवर्ती की पुस्तक "कोरोना काल" का विमोचन

Image
हावड़ा (हिंदूकाल संवादाता) डॉ. गौतम चक्रवर्ती ने कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान समाज में हुए सभी परिवर्तनों और लोगों के जीवन में अचानक आए यू-टर्न को शब्दों में बयां किया है। डॉ. गौतम चक्रवर्ती ने पहली बार इन सभी प्रभावों को शब्दों में पिरोकर वृत्तचित्र रूप में एक पुस्तक का निर्माण किया है। "कोरोना काल, काल कोरोना" शीर्षक से पुस्तक का विमोचन आचार्य जगदीश बोस रोड, कोलकाता में छात्र स्वास्थ्य गृह में एक समारोह के दौरान किया। इस अवसर पर डॉ. संजीव मित्रा, डॉ. पबत्रा गोस्वामी, चंदन नस्कर व अन्य उपस्थित थे।

बांकारा अंजुमन एथलेटिक क्लब के बैनर तले तेरहवां रक्तदान शिविर आयोजन

Image
हावड़ा (हिंदुकाल संवादाता) एक स्वस्थ और पूर्ण समाज के निर्माण के लिए युवाओं को अपनी ताकत और क्षमताओं के लिए जागृत कि आवश्यकता है। यह विचार स्थानीय विधायक कल्याण बनर्जी ने बांकारा में अंजुमन एथलेटिक क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने क्लब के आयोजकों को उनकी सेवाओं के लिए बधाई दी और कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जन सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहनीय है। जबकि इस मौक़े पर क्लब के एक प्रमुख सदस्य ने 70 यूनिट से अधिक रक्तदान करने की संभावना जताई।

अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैय्यर के बंगाल दौरे पर अब्दुल कय्यूम अंसारी ने टिकियापाड़ा में उनका उत्साह पूर्वक स्वागत किया

Image
 

हावड़ा प्रेस क्लब की वार्षिक चुनाव सफलता पूर्वक

Image
हावड़ा (हिंदूकाल न्यूज) आज मारिया डे स्कूल में हावड़ा प्रेस क्लब का वार्षिक चुनाव हुआ। जिसमें 42 पत्रकारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नई समिति के लिए 21 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था, जिसमें बानी बर्तो करर प्रारंभिक परिणामों के अनुसार सबसे अधिक मतों से जीते। जबकि श्लेश्वर पांडा दूसरे और सुजीत कुमार पाल तीसरे स्थान पर रहे। चुनाव समिति द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जल्द ही हावड़ा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और शासी निकाय के पदों की घोषणा की जाएगी।

फाउंड्री क्लस्टर डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा कार्यान्वित की जा रही फाउंड्री पार्क परियोजना

Image
कोलकाता, (हिंदूकाल न्यूज) फाउंड्री क्लस्टर डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा कार्यान्वित की जा रही फाउंड्री पार्क परियोजना 600 एकड़ में फैला एक औद्योगिक क्लस्टर है, जिसमें 150 फाउंड्री और संबद्ध इकाइयां हैं, जो 2500 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करती हैं और 10000 लोगों के प्रत्यक्ष रोजगार का सृजन करती हैं। श्री विजय एस बेरीवाल, अध्यक्ष के रूप में डब्ल्यूबीआईडीसी के एमडी के साथ संयुक्त अध्यक्ष हैं फाउंड्री पार्क के हिस्से के रूप में रानीहाटी में स्थानीय लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर एक औषधालय, एम्बुलेंस और दवाओं के स्टॉक की घोषणा की गई है। डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए हम परियोजना क्षेत्र के भीतर पर्याप्त जल निकायों और हरियाली (पर्यावरण मानदंडों के अनुसार) बनाए रख रहे हैं। इसके अलावा, फाउंड्री पार्क में कॉमन फैसिलिटी सेंटर और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है, जिसका नाम विवेकानंद तकनीकी संस्थान है, जिसका नाम हमारे माननीय सीएम श्रीमती द्वारा रखा गया है। ममता बनर्जी। यह सीएफ़सी और वीटीआई आयरन और स्टील उद्योग के लिए कौशल जनशक्ति के लिए कस्टम मेड पाठ

"स्टोप चाइल्ड लेबर" के लिए गरिबी से लड़ना होगा -ईम्तेयाज भारतीया

Image
हर साल १२ जून को "नो चाइल्ड लेबर डे " विश्व भर में पालन किया जाता है। हर साल की भाति संस्था संकल्प टूडे चाइल्ड लेबर से सम्बंधित कानून और बच्चों के अधिकार के प्रति जागरुकता का पाढ लोगों के बीच मे पढ़ाती है। बाल श्रम हमारे देश और समाज के लिए बहुत ही गम्भीर विषय है।समाज के सभी अपनी नैतिक जिम्मेदारियाँ समझे। बाल मज़दूरी को जड़ से उखाड़ फेंकना देश के लिए एक चुनौती है क्योंकि बच्चों के माता-पिता ही बच्चों से कार्य करवाने लगे है। आज हमारे देश में किसी बच्चे को कठिन कार्य करते हुए देखना आम बात हो गई है। बाल मज़दूरी का सबसे बड़ा कारण हमारे देश में गरीबी का होना है। गरीब परिवार के लोग अपनी आजीविका चलाने में असमर्थ होते हैं, इसलिए वे अपने बच्चों को बाल मज़दूरी के लिए भेजते है। शिक्षा के अभाव के कारण अभिभावक यही समझते हैं कि जितना जल्दी बच्चे कमाना सीख जाए उतना ही जल्दी उनके लिए अच्छा होगा।कुछ अभिभावक के माता पिता लालची होते हैं, जोकि स्वयं कार्य करना नहीं चाहते और अपने बच्चों को चंद रुपयों के लिए कठिन कार्य करने के लिए भेज देते है। ईम्तेयाज भारतीया, सचिव संस्था संकल्प टूडे ने कहा बाल श्

लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए छात्र परिषद की पहल

Image
 हावड़ा: छात्र परिषद एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक संजय शाह के नेतृत्व में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए खाने-पीने की चीजे मास्क और सेनीटाईजर गरीब लोगों में वितरण किया गया। इस अवसर पर संजय शाह ने बताया कि   हर दिन हम लोग फ्री किचन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को खाना देंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश पर और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आदेशानुसार प्रतिदिन गरीब लोगों को भोजन मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर छात्र नेता यस सिंह मोहम्मद इरशाद मोहम्मद राजू व अन्य  उपस्थित थे।

कृषि कानूनों के खिलाफ ग्रीश घोष रोड पर मोदी का पुतला जलाया गया

Image
  हावड़ा: देश में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के छह महीने बाद भी केंद्र सरकार किसानों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। और देश भर में तमाम विरोध के बावजूद सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। इस संबंध में ग्रीस घोष रोड पर शहीद सरदार भगत सिंह मंच के बैनर तले काला दिवस मनाया गया। और मोदी का पुतला फूंका गया और इस के साथ मोदी मुर्दाबाद के सोलोगन लगाए गए। मौके पर मौजूद उक्त संस्था के प्रमुख सदस्य जगदेव सिंह ने अपने भाषण में कहा कि केंद्र सरकार की जिद निश्चित तौर पर लोगों को नुकसान पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में अब तक 600 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। घुसूडी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बद्रुदुजा अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लगाए गए कृषि कानून देश के लिए बर्बादी की गारंटी हैं। कार्यक्रम की शुरुआत चांद रजा शबनमी की क्रांतिकारी कविताओं से हुई। अन्य मुख्य वक्ताओं में पद्म लोचन साहो, वरिष्ठ एडवोकेट कलकत्ता उच्च न्यायालय, शबाना सैयद, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय उलेमा बोर्ड, भीम आर्मी के रोशन मिश्रा और पुतल चौधरी शामिल थे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने मनाया 41वा स्थापना दिवस |

Image
  भारतीय जनता पार्टी का 41वा स्थापना दिवस पालन | हावड़ा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक ध्रुव अग्रहरि ने बताया आज उत्तर हावड़ा प्रत्याशी भाजपा उम्मीदवार माननीय उमेश राय ने भारतीय जनता पार्टी के 41वे स्थापना दिवस का पालन घुसुड़ी क्षेत्र में संगठन के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं झंडातोलन कर के मनाया गया, उन्होंने बताया की सभी को संगठन के दिशा निर्देशों का सदैव पालन करते हुये पथ पर बढ़ते चलना हैँ | आज की परिस्थिति पर जन मानस के लिये सदैव तन मन धन से समर्पित रहना हैँ | कमल झा, अनिल गुप्ता, विक्की शाह, अमित शाव, अमित गुप्ता, रमाशंकर यादव, आनंद उपाध्याय, रवि चौरसिया, सनी रजक, आशीष गुप्ता,विनय, बिनोद,सूरज, हर्षवर्धन अग्रहरि उपस्थित रहे |

विश्व वानिकी दिवसः 'हरिवंश-चिल्ड्रन ऑफ टूमारो' की ओर से विशेष वृक्षारोपण अभियान

Image
  कोलकाता (हिंदुकाल) रविवार को विश्व में वानिकी दिवस मनाया गया। प्रतिवर्ष 21 मार्च को पेड़ों के महत्व के विषय में जन-जागरूकता फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 'विश्व वानिकी दिवस' मनाया जाता है। जंगलों के बचाए रखने के लिए वर्ष 1971 में यूरोपीय कृषि संगठन की 23वीं आम बैठक में 21 मार्च को प्रतिवर्ष 'विश्व वानिकी दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया गया था। इसी कड़ी में रविवार को विश्व वानिकी दिवस के मौके पर हरिवंश- 'चिल्ड्रन ऑफ टूमारो' की ओर से विशेष वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान को महानगर के न्यूटाउन के एनकेडीए ग्रीन वेर्ज 8, ऐक्शन एरिया टू में आयोजित किया गया। इस खास मौके पर एनकेडीए के चेयरमैन देवाशीष सेन मौजूद रहे। इस अभियान के तहत 1000 वृक्षारोपण किया गया। 'हरिवंश-चिल्ड्रन ऑफ टूमारो' के मुताबिक यह नागरिकों के एक साथ आने और ठोस प्रयास के साथ ग्लोबल वार्मिंग के वास्तविक खतरे को देखने का एक ईमानदार प्रयास है। पिछले दशकों में हमने जो हरा आवरण खो दिया है, क्या उसे वास्तव में वापस लाया जा सकता है? कोई इसे निश्चित तौर पर नहीं कह सकता है। &#

मोमिन अंसार सभा का ममता बनर्जी को समर्थन पत्र

Image
    हावड़ा, 21 मार्च (हिंदूकाल) पश्चिम बंगाल 2021 में आठ चरणों का विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं।  राजनीतिक दल वोट की पवित्रता के नाम पर मतदाताओं को आकर्षित करने के प्रयास में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  कलकत्ता और अन्य जिलों के कई कल्याणकारी संगठनों ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में कदम उठाए हैं, जबकि मोमिन अंसार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद अकरम अंसारी ने उपरोक्त संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि एडवोकेट बदर आलम के हाथों ममता बनर्जी को समर्थन पत्र भेजा है।  इस संबंध में, एडवोकेट बदरे आलम ने कहा कि उनके संगठन की देश भर में 15 से अधिक राज्यों में शाखाएं हैं।  उन्होंने कहा कि मोमिन अंसार सभा द्वारा समर्थन की घोषणा से पश्चिम बंगाल में रहने वाले 23 फीसदी एससी, एसटी और 17 फीसदी ओबीसी मतदाताओं पर सीधा असर पड़ सकता है।  हालांकि अब्बास सिद्दीकी कांग्रेस और वाम मोर्चे के साथ मुस्लिम वोटों को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं पश्चिम बंगाल मोमिन अंसार सभा के अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम अंसारी ने उपरोक्त संस्था के अध्यक्ष अकरम अंसारी का शुक्रिया अदा किय

अमित मार्ट ने कोलकाता में अपने पहले नाइट मार्केट की घोषणा की

Image
कोलकाताः अगर आप दिन में व्यस्तता की वजह से खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान न हों। अब महानगर में आप रात में भी खरीदारी कर सकेंगे। दरअसल अमित मार्ट ने महानगर में अपने पहले नाइट मार्केट की घोषणा की। अमित मार्ट का यह नाइट मार्केट महानगर के चिनार पार्क में खोला गया है। मार्केट के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं तैयार कर ली गई हैं। स्टोर में महानगर वासियों को होम डेकोर और बिल्डिंग मैटेरियल आइटम पर विशेष आॅफर मिलने वाला है। रात दो बजे तक चलने वाले मार्केट के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी। मुख्य बात यह है कि सोमवार को महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर यह कदम उठाया गया है। कोरोना महामारी ने वैसे ही लोगों की लाइफस्टाइल को बदलकर रख दिया है। अमित मार्ट के इस नाइट मार्केट स्टोर में न केवल ग्राहकों को  पर्याप्त जगह मिलेगी बल्कि उन्हें निर्धारित मूल्य पर भारी लाभ भी मिलने वाला है। अमित मार्ट ने अपनी यह पेशकश मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर की है। ऐसे में महिलाओं को कई चयनित वस्तुओं पर अच्छी आकर्षक छूट मिलने वाली है। चिनार पार्क शोरूम में अमित मार्ट की ओर से विभिन्न क्षेत्रों से आई मह

ओसियन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शीतला माता स्नान यात्रा मे सेवा कैंप

Image
  हावड़ा जिला का सबसे प्रसिद्ध शीतला माता स्नान यात्रा पूजा उत्सव मे बांधाघाट मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ओसियन वेलफेयर सोसाइटी ने सेवा कैम्प लगाया | संस्था के अध्यक्ष ध्रुव अग्रहरि ने बताया माँ शीतला माता स्नान यात्रा मे श्रद्धालुओं, बच्चों के बीच मिनरल वाटर,बताशा, चॉकलेट आदि वितरण किया गया, संस्था के सदस्य ओमप्रकाश सिंह, भानु सिंह,अवध शाव, नीरज सिंह, अनिल गुप्ता, अमित, सोनू, रवि, अंकित बेरी, टिंकू, अमित सिंह, भोला, दीपक, समीर गुप्ता, अमित, अनिकेत, सागर, टुनटुन, विवेक त्रिपाठी,बिट्टू,विकाश शाव, आदित्य, राहुल, हर्षवर्धन ने सहयोग किया |

ADR CENTRE से मुकदमेबाजी की प्रक्रिया में पड़े बिना विवाद का समाधान निकाला जाएगा

Image
  15 फरबरी से हावड़ा मे चालु हुआ नया ADR सेंटर।इस मौके पर कानूनी जगरूकता पर काम करने वाली संस्था SANKALP TODAY ने खुशहाली जाहिर करते हुए कहा कि लम्बे इन्तेज़ार के बाद ये अनमोल तौफा मिला है। जिला कानूनी प्राधिकरण हावड़ा के सचिव जज श्रीमती संघामित्रा चटर्जी को फूल देकर अभिवादन व्यक्त करते हुए संस्था SANKALP TODAY के सचिव ईम्तेयाज भारतीया ने कहा कि अब हावडावासी अपने विवादो का   समाधान Alternative dispute resolution Centre से बिना मुकदमेबाजी के ही हल निकाल सकेगे। विवाद के वैकल्पिक समाधान (Alternative dispute resolution (ADR)) के अन्तर्गत विवाद समाधान की वे प्रक्रियाएँ और तकनीकें आती हैं जो विवाद में उलझे पक्षों को बिना मुकदमे के ही विवाद का समाधान खोजने में सहायता करतीं हैं।  ADR असहमत पक्षों को मुकदमेबाजी की प्रक्रिया में पड़े बिना किसी विवाद के समाधान हेतु स्थापित तंत्र है। यह न्यायालयों की तकनीकी जटिलताओं से मुक्त है क्योंकि यहाँ विवाद का समाधान करने में अनौपचारिक पद्धति का प्रयोग किया जाता है। विवाद समाधान की प्रमुख वैकल्पिक प्रक्रियाएँ है- * मध्यस्थता * सुलह * मध्यगता * संधिवार्ता

एब्सलूट बार्बेक्यू रेस्टोरेंट के सुरजीत त्रिपुरा ने अपने डांस मूव्स से बनाया सबको दीवाना, बने इंटरनेट सेंसेशन

Image
  कोलकाताः एब्सलूट बार्बेक्यू रेस्टोरेंट में वेटर का काम करने वाले 19 साल के सुरजीत त्रिपुरा ने अपने डांस मूव्स से सबको दीवाना बना दिया है। सुरजीत का डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। सुरजीत इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। सुरजीत जो त्रिपुरा के रहने वाले हैं। हाल ही में जाने-माने डांसर राघव जुयाल ने भी सुरजीत त्रिपुरा का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। अपने डांस मूव्स से इंटरनेट सेंसेशन बने सुरजीत त्रिपुरा ने कोलकाता के रेस्टोरेंट में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि एब्सलूट बार्बेक्यू के ग्राहकों और कर्मचारियों ने मुझे अभिभूत किया। यह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। वे मेरे साथ सेल्फी लेते हैं और मुझे डांस करने के लिए कहते हैं।  इसके आगे सुरजीत त्रिपुरा ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी मेरे आदर्श राघव जुयाल से पहचान मिलेगी, लेकिन जब उन्होंने मेरे वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर साझा किया, तो उस पल ने मेरा दिन बदल दिया। इस इशारे ने मुझे अपने जुनून को गंभीरता से लेने के लिए और भी अधिक प्रोत्साहित किया है ताकि एक दिन मैं

चौकीदार के बाद लोग बन रहे जमादार

Image
  हिंदुकाल   उत्तर हावड़ा विधानसभा वार्ड 1 के चाढ़ा क्षेत्र मे स्थानीय भाजपा नेता ध्रुव अग्रहरि ने बताया की  बिगत 10 दिनों से इलाके मे ज़ल जमाव की स्तिथि बनी हुई थी,नालियों का गन्दा पानी से दुर्घन्ध, मछरों का प्रकोप, आदि समस्याओं से लोग परेशान थे,  प्रशासन को बार बार आगाह करने के बाद भी उनकी कुम्हकरिणी नींद नहीं टूट रही थी मजबूरन इलाके के वासियो को खुद उतरना पड़ा और नाला साफ करना पड़ा | सफाई अभियान मे रमाशंकर यादव, राजेश शाव, अभिषेक जयसवाल, राजू, अनिल, बिकाश जयसवाल, राहुल, अन्य सभी स्थानीय लोग मौजूद थे |

एमएचएम ने अपने अगले मिशन और विजन की घोषणा की

Image
हिंदुकाल (कोलकाता) मारंगबुरु हनुमान मिशन (एमएचएम) ने बुधवार को अपने अगले मिशन और विजन की घोषणा की है। बता दें कि मारंगबुरु हनुमान मिशन द्वारा पहले से ही मेमारी, पांडुआ और कल्याणी में काफी सफलतापूर्वक तीन स्कूल चलाए जा रहे हैं। वहीं अब अगले मिशन और विजन के तहत  मारंगबुरु हनुमान मिशन ट्रस्ट की आने वाली परियोजनाएं 1 अंग्रेजी माध्यम इंटरनेशनल स्कूल, रिजनल चैनल और वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हैं। एमएचएम का उद्ेश्य  गरीबों और पिछड़े वर्गों को शिक्षित करना है। इसके साथ ही यह भी प्रयास है कि महिला सशक्तीकरण और पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाया जाए। वहीं एमएचएम के मुख्य उद्देश्य की बात करें तो हमारे समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग को शिक्षा और रोजगार प्रदान करना है। मारंगबुरु हनुमान मिशन यह एक गैर राजनीतिक क्षेत्रीय संस्था है जो हमारे समाज के कमजोर वर्ग के लिए सेवाएं प्रदान करता है। मारंगबुरु हनुमान मिशन के अध्यक्ष बाबूराम टुडु ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोगों को शिक्षा का अधिकारी मिले। उन्होंने कहा कि हमारा मिशन और विजन न केवल कमजोर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाना है, बल्कि उन्हें शिक्षा प्रदान करके अगले स्तर

बी एम फाईन आर्ट एंड कल्चर द्वारा आयोजित 7 वीं राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी

Image
 कोलकाता, 22 जनवरी, 2021: बी.एम  फाइन एन्ड कल्चर द्वारा बी. एम आर्ट गैलरी ने 7वीं राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन 22 जनवरी,2021 को कोलकाता न्यू टाउन के नज्रुल त्रिधा आर्ट गैलरी में  आयोजित किया गया।  इस चित्रकला प्रदर्शनी में बहुत से चित्रकारों और मूर्तिकारों ने भाग लिया और अपने चित्रों और मूर्तियों की प्रदर्शनीय किया। यह प्रदर्शनी 22 जनवरी से 24 जनवरी, 2021 तक चलेगा। दोपहर 2 से रात 8 बजे तक आयोजित किया गय इस प्रदर्शनी में हावड़ा के चित्रकार प्रीति साव ने भी भाग लिया। यह बचपन से ही चित्रकारिक्ता में संपूर्ण रही है। इसने बहुत से ऐसे प्रदर्शनी में भी हिस्सा लिया जहॉ से इनको बहुत से उपहार और गित हासिल हूआ।  इसने टोलीवूड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर आर डी नाथ के ब्यूटीफुल लाइफ मूवी में भी चित्रकारी के माध्यम में काम कि हैं। जो इस वर्ष कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया।  प्रीति साव के काम में से तीन का चयन किया गया। दो केंट पेपर में बनाया गया हैं और एक कैनवास पर ऐक्रेलिक माध्यम में बनाया हूआ हैं।  बी. एम फाईन आर्ट एन्ड कल्चर के  फाउंडर विष्णु माइती ने भी उसकी तारीफ किया

ब्रेकिंग : तृणमूल और भाजपा के बीच झड़प, कई लोग घायल

Image
  हावड़ा :  हावड़ा के लिलुआ स्थित मतवाला चौरास्ता के निकट  तृणमूल और भाजपा के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए है। भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि यह सब तृणमूल के गुंडों और तृणमूल के स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में किया गया है। यहां तक कि गोली तक चलाए जाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।  इधर इस घटना के बाद से इलाके में भारी संख्या में पुलिस मौजूद थी। साथ ही इसके विरोध में टायर भी जलाया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि उन पर भी हमला किया जा रहा है।  वहीं घायल भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद दुबे ने कहा कि उनकी ओर से एक रैली निकाली गयी जिमसें 62 नंबर वार्ड में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। तृणमूल चाहे जो भी कर ले उनकी विदायी तय है।

'द्वारे द्वारे सरकार' के तीसरे चरणों में 60% लोगों को जाति प्रमाण पत्र की आपूर्ति

Image
हावड़ा (मोहम्मद नईम) मध्य हावड़ा के प्लेलिस्ट रोड पर स्थापित आर बी बी ई कैंपस में आयोजित ममता बनर्जी की सरकारी स्कीम 'द्वारे द्वारे सरकार' के अंतर्गत तीसरे चरण में एससी, एसटी और ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए कुल 300 से ज्यादा निवेदन प्रस्तुत किए गए। जबकि दूसरे चरणों में 60% लोगों को एससी, एसटी और ओबीसी जाति प्रमाण पत्र प्रदान की गई‌।  इस सिलसिले में उत्तर हावड़ा से संबंध रखने वाले लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लक्ष्मी रतन शुक्ला द्वारा जाति प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने के कारण अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि मध्य हावड़ा के विधायक अरूप राय की ओर से जाति और आय प्रमाण पत्र आसानी से प्रदान की जा रही है। उल्लेखनीय है कि हावड़ा के इलाके में एससी, एसटी और ओबीसी जाति प्रमाण पत्र की अधिग्रहण के लिए एक संस्था पश्चिम बंगाल मोमिन अंसार सभा द्वारा लगातार जागरूकता शिविर चलाया जा रहा है। पिछले दिनों एक राष्ट्रीय समाचारपत्र "राष्ट्रीय सहारा" में जाति प्रमाण पत्र के संबंध से एक आधारहीन खबर छपी थी कि अंसारीयों की एक ऐसी संस्था है जो जानकारी देने के आधार पर लोगों से पैसे वसूल रही

कुछ दीमक हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस को खत्म कर रहे हैं: डालमिया

Image
  कोलकाता,  तृणमूल कांग्रेस की विधायक वैशाली डालमिया ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हावड़ा जिले के ''कुछ पार्टी नेता'' ऐसे हालात पैदा करने के लिये जिम्मेदार हैं, जिनसे तंग आकर लक्ष्मीरतन शुक्ला को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा। पश्चिम बंगाल के युवा मामलों एवं खेल राज्यमंत्री शुक्ला ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। क्रिकेटर से नेता कोलकाता, पांच जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की विधायक वैशाली डालमिया ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हावड़ा जिले के ''कुछ पार्टी नेता'' ऐसे हालात पैदा करने के लिये जिम्मेदार हैं, जिनसे तंग आकर लक्ष्मीरतन शुक्ला को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा। पश्चिम बंगाल के युवा मामलों एवं खेल राज्यमंत्री शुक्ला ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। क्रिकेटर से नेता बने शुक्ला ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेजा, जिन्होंने उसे स्वीकार कर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भेज दिया। डालमिया ने आरोप लगाया कि विशिष्ट वर्ग अब खुलकर सामने आ गया है और पार्टी के वफादार सदस्यों की बात नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने कहा, '

तृणमूल विधायक वैशाली डालमिया ने भी पार्टी के खिलाफ अख्तियार किए बगावती तेवर

Image
  कहा पार्टी में ऐसे कई लोग हैं जो हमें काम करने नहीं देते और हमें अपमानित किया जा रहा है। हम सम्मान के लिए राजनीति में आए हैं लेकिन हमें सम्मान कहां मिलता है? अगर काम नहीं करने दिया जाए तो क्या किया जा सकता है। पार्टी नेतृत्व सबकुछ जानता है।   हिन्दूकाल  कोलकाता :   हावड़ा के बाली इलाके से तृणमूल कांग्रेस विधायक वैशाली डालमिया ने पार्टी के खिलाफ पूरी तरह बगावती तेवर अख्तियार कर लिए हैं। लक्ष्मीरतन शुक्ला के खेल राज्य मंत्री के पद से इस्तीफे के बाद संवाद माध्यमों से बातचीत में वैशाली ने पार्टी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा-'मैं हर किसी के बारे में बात नहीं करूंगी लेकिन हमारी पार्टी में ऐसे कई लोग हैं, जो हमें काम करने नहीं देते हैं। हमें अपमानित किया जा रहा है। हम सम्मान के लिए राजनीति में आए हैं लेकिन हमें सम्मान कहां मिलता है?' लोग हमारी पार्टी पर भरोसा नहीं करेंगे लक्ष्मीरतन के बारे में वैशाली ने कहा-''मैं उन्हें 20 साल से जानती हूं। वह बहुत अच्छे इंसान हैं लेकिन अगर काम नहीं करने दिया जाए तो क्या किया जा सकता है। पार्टी नेतृत्व सबकुछ जानता है। मुझे बुरा ल